Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
news about navy: HAL is making utility helicopter for Navy: HAL to give Utility Helicopter to Navy in 3-4 years after final agreement: Navy will get 40 Utility Helicopter initially after final agreement with HAL: नेवी की जरूरत क्या पूरी कर सकता है एचएएल? बनी गई है सहमति, फाइनल एग्रीमेंट के बाद ऐसे होगी हेलिकॉप्टर की ड‍िलीवरी


नई दिल्ली: इंडियन नेवी को यूटिलिटी हेलिकॉप्टर में क्या-क्या चाहिए और उसमें क्या-क्या जरूरत हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) पूरी कर सकता है, इसे लेकर सहमति बन गई है। नेवी की जरूरतें आर्मी और एयरफोर्स से अलग हैं। नेवी ने एचएएल को बताया था कि उन्हें यूटिलिटी हेलिकॉप्टर में क्या चाहिए। यूटिलिटी हेलिकॉप्टर के लिए फाइनल एग्रीमेंट साइन होने के बाद नेवी को करीब 3-4 साल में हेलिकॉप्टर मिलने शुरू होंगे। शुरू में नेवी को 40 हेलिकॉप्टर मिलेंगे और फिर बाद में करीब 70 और हेलिकॉप्टर मिलेंगे। अगर नेवी को कुछ और बदलाव चाहिए होंगे तो वह बाद के हेलिकॉप्टर में किया जा सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक, नेवी ने बताया था कि उन्हें हेलिकॉप्टर में फोल्डिंग रोटर चाहिए क्योंकि वह वॉरशिप से ऑपरेट करेंगे। वॉरशिप में जगह बहुत अहम होती है इसलिए नेवी को ऐसे हेलिकॉप्टर की जरूरत है जिसका ब्लेड और टेल फोल्ड हो सके।

रूस-यूक्रेन जंग के बीच Mi- 17 हेलिकॉप्टर क्यों बढ़ा रहे इंडियन एयर फोर्स की टेंशन, जानिए क्या है मामला

अब सहमति बनी है कि एचएएल जो हेलिकॉप्टर बनाएगा उसका मेन रोटर फोल्डिंग होगा। हालांकि, टेल रोटर फोल्डिंग की आवश्यकता को फिलहाल हटा दिया गया है। एचएएल ने आर्मी और एयरफोर्स के लिए जो हेलिकॉप्टर बनाए हैं उनमें भी डबल फोल्डिंग का सिस्टम है। नेवी को ऐसे हेलिकॉप्टर चाहिए जिनका एंड्योरेंस ज्यादा हो यानी जो ज्यादा वक्त तक हवा में रह सकते हैं।

आर्मी और एयरफोर्स की तरह नेवी को हाईएल्टीट्यूट में ऑपरेट करने वाले हेलिकॉप्टर नहीं चाहिए बल्कि ज्यादा वक्त तक हवा में रहने वाले हेलिकॉप्टर की जरूरत होती है। सूत्रों के मुताबिक अब एचएएल नेवी के लिए बना रहे यूटिलिटी हेलिकॉप्टर में रडार सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बदलाव करेगी।

Indian Navy : आसमान में लॉन्च होते ही टारगेट की तरफ लपकी, देखिए भारतीय नौसेना ने ऐंटी शिप मिसाइल का किया टेस्ट

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में पॉजिटिव इंडियनाइजेशन की जो तीसरी लिस्ट जारी की है उसमें नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर भी शामिल है। इसका मतलब है कि नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को अब इंपोर्ट नहीं किया जा सकता, इसे स्वदेशी वेंडर से ही लिया जा सकता है।

नेवी को करीब 111 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की जरूरत है। फिलहाल नेवी को 60 साल पुराने चेतक हेलिकॉप्टर से काम चलाना पड़ रहा है। नेवी यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल रेस्क्यू मिशन से लेकर निगरानी रखने के लिए भी करती है। समुद्र में एक शिप से दूसरे शिप तक सामान और लोगों को पहुंचाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।



Source link

By admin