UGC की नई वेबसाइट
UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि नई वेबसाइट के होम पेज में छात्रों और शिक्षकों के लिए पेज होगा। उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाओं, एडमिशन, फीस, नोटिस, सर्कुलर को देखना आसान होगा। छात्रों, शिक्षकों से जुड़े रेगुलेशंस को ढूंढना आसान होगा। इसके साथ ही वेबसाइट के जरिए UGC के विभिन्न ब्यूरो और उनके अधिकारियों के बारे में भी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। UGC अब डिजिटल एजुकेशन पर भी फोकस कर रही है और कई नई पहल की गई है। उन सबकी जानकारी एक जगह पर मिल सकेगी। छात्र अगर किसी यूनिवर्सिटी के बारे में जानना चाहते हैं तो वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। दाखिला प्रक्रिया से जुड़े नियम, फीस क्राइटेरिया सब एक ही जगह पर मिल जाएंगे।
प्रफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के लिए नया पोर्टल
देश की यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में अब इंजीनियर, डॉक्टर, कारोबारी समेत इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स भी प्रफेसर बन छात्रों को पढ़ा सकेंगे और UGC ने इसके लिए पिछले साल सितंबर में गाइडलाइंस जारी कर दी थी। अब यूजीसी ने ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ स्कीम के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया है, जिस पर अलग- अलग फील्ड के एक्सपर्ट्स की जानकारी होगी। इस पोर्टल पर एक्सपर्ट अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन के जरिए रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद वे अपनी शिक्षा, अनुभव, फील्ड एरिया समेत जरूरी जानकारी देंगे। यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी इस पोर्टल पर रजिस्टर होंगे और हर यूनिवर्सिटी अपने यहां पर प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के लिए जारी किए जाने वाले पदों के बारे में जानकारी देंगे। यूनिवर्सिटी इस पोर्टल पर एक्सपर्ट्स की डिटेल देख सकेंगी और उसके बाद विशेषज्ञों को बुलाया जा सकेगा और नियुक्ति होगी। UGC का कहना है कि प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पद शैक्षणिक संस्थानों को अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुभव का फायदा उठाने की एक बड़ी योजना है। इस स्कीम में डॉक्टर, इंजीनियरिंग, अकाउंट्स, साइंस-टेक्नॉलजी, कॉमर्स, मीडिया, साहित्य, कारोबारी, सामाजिक विज्ञान, ललित कला, लोक सेवा, सशस्त्र बल, लीगल प्रफेशन समेत दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञों को अब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नियुक्त किया जा सकेगा। इस श्रेणी में प्रोफेसर बनने के लिए वे शर्तें लागू नहीं होंगी, जो कॉलेजों में टीचिंग पोस्ट के लिए होती है। इस श्रेणी में विशेषज्ञ का अनुभव देखा जाएगा।
उत्साह पोर्टल से मिलेगी मदद
UGC ने एक नया पोर्टल उत्साह (UTSAH- Undertaking Transformative Strategies and Actions in Higher Education) भी तैयार किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में बड़े बदलावों के लिए 10 मेन थीम और 18 पॉइंट्स लागू किए जाने हैं और हर उच्च शिक्षा संस्थान को ये लागू करना है। इन पॉइंट्स को लागू करने के लिए UGC जो भी कदम उठा रही है, उनको इस पोर्टल के जरिए मॉनिटर किया जाएगा। डिजिटल लर्निंग, इंडस्ट्री- इंडस्ट्री के साथ समझौता, अकैडमिक रिसर्च समेत भारतीय ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने में यह पोर्टल यूनिवर्सिटी की मदद करेगा। यूनिवर्सिटी जो भी नए प्रयोग कर रही है, उसकी जानकारी इस पोर्टल पर होगी। संस्थानों को UGC को रिपोर्ट देनी होगी, जिसे पोर्टल पर जारी किया जाएगा।