Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
new judges appointed today: देश के 5 हाई कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति, दिल्ली उच्च न्यायालय को मिले 2 नए न्यायाधीश – nine judges appointed in five high courts


नई दिल्ली: देश के पांच उच्च न्यायालयों में गुरुवार को 9 न्यायाधीशों की नियुक्तियां (New Judges Appointed Today) की गईं, इनमें दो नाम ऐसे भी हैं जिनकी सिफारिश उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के कोलेजियम ने दोहराई थी। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने ट्वीट किया कि नौ नए न्यायाधीशों में से छह अधिवक्ता हैं और शेष तीन न्यायिक अधिकारी हैं।

अधिवक्ता राहुल भारती और मोक्ष खजूरिया काजमी को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। सरकार ने पिछले साल जुलाई-अगस्त में इनके नाम उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम को इस अनुरोध के साथ वापस भेजे थे कि वह सिफारिश पर फिर से विचार करे। कोलेजियम ने पिछले वर्ष के अंत में अपनी सिफारिशों को दोहराया था।

तिब्बती बच्चों को हथियार बना रहा चीन, भारत की ‘स्पेशल फ्रंटियर फोर्स’ से घबराए ड्रैगन की नई चाल का खुलासा
उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने जहां पहली बार अक्टूबर 2019 में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काजमी के नाम की सिफारिश की थी, वहीं भारती के नाम की सिफारिश पिछले साल मार्च में की गई थी। नई नियुक्तियों में न्यायिक अधिकारी पूनम ए बंबा और स्वर्ण कांत शर्मा भी शामिल हैं,इन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

दो अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि एक न्यायिक अधिकारी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। दो अधिवक्ताओं को मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।



Source link

By admin