हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी के सीएम से कहा जाता था कि इस जगह मत जाइए, उस जगह मत जाइए, वहां जाने अपशगुन है लेकिन योगी जी ने कहा कि वह योगी होते हुए भी विज्ञान में विश्वास करते हैं। वह ऐसी जगहों पर गए और फिर से मुख्यमंत्री बने हैं। इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं। हमें तेलंगाना को अंधविश्वास से बचाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी चाहें जो कहें लेकिन जनता के दिलों से उनका नाम नहीं हटा सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवार की ओर से चलाए जा रहे दल हमेशा अपने फायदे के बारे में सोचते हैं और ये देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का सीधे तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि परिवारवादी दल न केवल राजनीतिक समस्या हैं बल्कि वे लोकतंत्र और युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं। Modi in Hyderabad: सपने कुचलता है परिवारवाद, अंधविश्वासी, एक परिवार लगातार…KCR पर मोदी का इशारों में वार आईएसबी के 20वें वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे मोदी मोदी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के लोग यह देख रहे हैं कि कैसे परिवार की ओर से चलाए जा रहे दल अपने भले में लगे हुए हैं और ये दल कभी गरीब लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं करते। प्रधानमंत्री आज यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री मोदी के हैदराबाद पहुंचने से पहले ही बेंगलुरु गए उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। यह चार महीनों में दूसरी बार है जब राव ने मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है। इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है। सरकारी सूत्रों ने तब बताया था कि राव प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह ‘बीमार’ थे।