Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Mumbai Police Receives Call Threatening Serial Blasts In Delhi – दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी, जिसके नंबर से फोन आया उसे कुछ पता ही नहीं


नई दिल्ली: ‘मैं पहले भी बहुत सारे बम धमाके कर चुका हूं, अब दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट करूंगा, रोक सको तो रोक लो…’। इस तरह की बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाली एक कॉल शुक्रवार शाम मुंबई पुलिस को मिली जिससे वह सकते में आ गई। मुंबई पुलिस ने बिना देरी किए इसकी सूचना दिल्ली पुलिस से शेयर की। दिल्ली में तुरंत एयरपोर्ट, मेट्रो, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे और मॉल समेत अन्य तमाम बाजारों में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इसकी तहकीकात करने में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी भरी कॉल शुक्रवार दोपहर बाद मुंबई पुलिस को मिली थी, जिसने जानकारी दिल्ली पुलिस से शेयर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने मीटिंग भी की, जिसमें एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच में और अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया। जबकि एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की भी तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में कहीं बम तो नहीं मिला, लेकिन जांच जारी है।

बताया जाता है कि जिस नंबर से यह कॉल मिली थी, उस नंबर पर मुंबई पुलिस ने कॉल की, लेकिन पिक नहीं हुआ। इसकी लोकेशन निकाली गई तो यह यूपी के अमरोहा इलाके में आती मिली। बाद में इसकी लोकेशन दिल्ली के यमुनापार स्थित खजूरी खास में मिली। मुंबई और दिल्ली पुलिस दोनों ने इसकी जांच करते हुए धमकी भरे नंबर पर कॉल की। इस बार कॉल उठ गई। कॉलर से पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो तो उसने बताया कि मैं बाबू चौधरी बोल रहा हूं। उससे पूछा कि क्या तुमने मुंबई पुलिस को बम धमाका करने से संबंधित कोई कॉल की, इस पर उसने बताया कि हमारे नंबर पर तो रिचार्ज ना होने के कारण आउटगोइंग ही बंद है साहब। मैं तो किसी को कॉल कर ही नहीं सकता, केवल कॉल रिसीव कर सकता हूं।

बाबू को दिल्ली पुलिस ने थाने बुलाया। वहां उसकी संयुक्त जांच की, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे लगे कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन, मुंबई और दिल्ली पुलिस उस शख्स की तलाश करने में जुट गई है जिसने बाबू का नंबर हैक कर यह कॉल की। कॉल झूठी है या नहीं, इसका पता उसके पकड़ में आने के बाद ही लग सकेगा।



Source link

By admin