Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
mukhtar ansari health down: mukhtar ansari health down on 27 march late night in banda jail son abbas ansari expressed fear बांदा जेल में देर रात खराब हुई मुख्‍तार अंसारी की तबीयत, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका


बांदा: उत्‍तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की रविवार देर रात तबीयत खराब होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद बांदा जेल और पुलिस के अधिकारी मुख्‍तार को लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी में जुट गया। इस बीच, मुख्‍तार के बेटे और मऊ से विधायक अब्‍बास अंसारी ने ट्वीट कर अपने पिता के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताई है। सोमवार यानि आज मुख्‍तार की शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में लखनऊ कोर्ट में पेशी भी है।

अब्‍बास अंसारी ने अपने ट्वीट में बांदा जेल के बाहर खड़े ऐम्‍बुलेंस का वीडियो भी डाला है। रात में एसपी और सीएमओ समेत कई बड़े अफसर जेल पहुंचे। अब्‍बास ने एक अन्‍य ट्वीट में बिना नंबर की इनोवा कार के गाड़ी परिसर में घुसने का वीडियो पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने आशंका जताई कि मुख्‍तार अंसारी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

गौरतलब है कि मुख्‍तार अंसारी अप्रैल, 2021 में पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल शिफ्ट हुआ था। बता दें कि आज शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी होनी है। इस पहले अब्बास अंसारी के कई ट्वीट करके प्रशासन को घेरा है। शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में वकील ने अदालत से आग्रह किया है कि तबीयत खराब होने के चलते मुख्‍तार अंसारी को कोर्ट में न पेश किया जाए। मुख्तार अंसारी, उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने संबंधी एफआईआर दर्ज है।

mukhtar-ansari

मुख्‍तार अंसारी



Source link

By admin