Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
mukhtar abbas naqvi attacked rahul gandhi over his speech in london: नकवी का राहुल गांधी पर करारा अटैक, कांग्रेस का वजूद वेंटिलेटर पर, इसके नेताओं की ‘बेवकूफी’ एक्सेलरेटर पर


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन में की गई टिप्पणी पर सियासी तूफान अभी थमा नहीं है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस का वजूद ‘वेंटिलेटर’ (जीवन रक्षक प्रणाली) पर है, लेकिन इसके नेताओं की ‘बेवकूफी’ एक्सेलरेटर पर है। उन्होंने दावा भी किया कि कांग्रेस के नेता विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले शुक्रवार को मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की तरह ही भारत में भी अदृश्य ताकतें देश को खोखला कर रही हैं।

बीजेपी ने पूरे देश में केरोसीन छिड़क दिया है, एक चिंगारी से आग भड़क सकती है, लंदन से राहुल गांधी ने लगाया आरोप
उन्होंने लंदन में थिंक टैंक ब्रिज इंडिया की ओर से आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन के एक सत्र में यह दावा किया था कि भारत की आत्मा पर भाजपा का हमला हो रहा है। राहुल ने कहा, ‘बिना आवाज की आत्मा का कोई मतलब नहीं है और जो हुआ है वह यह है कि भारत की आवाज को कुचल दिया गया है।’

खाते हो भारत का हो और गाते पाकिस्तान…लंदन में राहुल गांधी के बयान पर एमपी के मंत्री का जवाब
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस की इसी ‘विकार धारा’ ने कभी मुल्क की पार्टी कहे जाने वाले दल को ऐसा बना दिया जिसकी पूछ मोहल्ले में भी नहीं है। आज कांग्रेस का वजूद वेंटिलेटर पर है फिर भी इनके नेताओं की बेवकूफी एक्सेलरेटर (तेज रफ्तार) पर है।’

कुंठित, हताश और देश के सबसे असफल नेता हैं वो… राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला
नकवी ने कहा कि इसी विकार धारा का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की सनक, भारत को बदनाम करने की साजिश में बदल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स कांग्रेस में पलायन प्रोग्राम उनकी नीतियों से ज्यादा उनके नेतृत्व की बेवकूफी और विवेकशून्यता का नतीजा है।

Opinion: पहले कहा था- भारत एक राष्ट्र नहीं, अब तो भारत की आत्मा मार दी! राहुल जी दिक्कत बीजेपी से है या भारत से?
नकवी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं। भारत की तुलना पाकिस्तान, श्रीलंका या किसी अन्य देश से करते हैं, देश में डर और नफरत बढ़ गई है, ऐसी बयान बहादुरी कर देश की संस्कृति-संस्कार-सहिष्णुता एवं शक्ति को धूमिल करने के पाखंडी प्रोग्राम का संचालन करते हैं जो इनकी ऐसी ही विवेकशून्यता और विकार-धारा का परिणाम है।’



Source link

By admin