Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • एमपी कांग्रेस के सचिव अर्जुन आर्य के खिलाफ एफआईआर
  • भ्रामक ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र का मामला

सीहोर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव अर्जुन आर्य पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। भ्रामक ट्वीट के जरिए सनसनी फैलाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है|

अर्जुन आर्य ने रेत माफ़िया का युवक को कुचलने के प्रयास का वीडियो ट्वीट किया था। उन्होंने इसके सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के होने का दावा किया था। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Jabalpur News: 10 लाख रुपये दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को घर से निकाला, बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज
वायरल ट्वीट के आधार पर दर्ज एफआईआर में पुलिस ने कहा है कि इससे मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही थी। राजनीतिक हलकों में भी इसकी चर्चा होने लगी थी। अर्जुन आर्य को गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Hoshangabad Viral Video: रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, गई जान
इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी सीएम द्विवेदी ने बताया कि तुमड़ी के रहने वाले अर्जुन आर्य ने रविवार को एक भ्रामक वीडियो डाला था, जिससे क्षेत्र के लोगों में डर और भय का वतावरण बन गया था। गलत वीडियो अपलोड कर उन्हें लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की। पुलिस ने कहा है कि अर्जुन आर्य आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके विरुद्ध छह प्रकरण पहले से दर्ज हैं।



Source link

By admin