Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
mansukh mandaviya on who report: india would like to express disappointment over report by WHO covid mortality says Mansukh Mandaviya : जेनेवा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने WHO को घेरा कोरोना से मौत के आंकड़े वाली रिपोर्ट पर जताई निराशा


Mansukh Mandaviya On WHO Report : भारत ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की उस रिपोर्ट पर निराशा और चिंता व्यक्त की जिसमें सभी कारणों से मृत्यु दर अधिक बताई गई है। भारत ने कहा कि वैधानिक संस्था की ओर से प्रकाशित सही आंकड़ों को नहीं लिया गया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya in Geneva) ने जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का मुद्दा उठाया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए ये साफ कर दिया WHO की ओर से भारत को लेकर जारी किए गए कोरोना से मौत आंकड़े काफी निराशाजनकर और भ्रमित करने वाले रहे। विश्व स्वास्थ्य महासभा में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद’ की ओर से निराशा व्यक्त की। यह परिषद, भारत के हर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। इसने डब्ल्यूएचओ की ओर से प्रकाशित अत्यधिक मौतों की रिपोर्ट के संबंध में एकमत से प्रस्ताव पारित किया था।

विश्व स्वास्थ्य महासभा में भारत ने WHO की रिपोर्ट पर जताई निराशा, क्या बोले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जानिए
WHO ने 5 मई को जारी की थी रिपोर्ट
डब्ल्यूएचओ ने पांच मई को जारी एक रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया था कि दुनियाभर में पिछले दो साल में कोरोना वायरस या स्वास्थ्य प्रणालियों पर इसके असर के कारण करीब डेढ़ करोड़ लोग मारे गए हैं। यह संख्या 60 लाख लोगों की मौत के आधिकारिक आंकड़े से दोगुनी से ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड-19 से 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान व्यक्त किया गया है, जो आधिकारिक आंकड़े से 10 गुना अधिक है। दुनियाभर में कोविड से मौत के मामलों का लगभग एक तिहाई है।

WHO Awards ASHA workers: दुनिया भर में छाईं आशा कार्यकर्ता, WHO ने दिया बड़ा सम्मान

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर जताई निराशा
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि भारत डब्ल्यूएचओ के हालिया बयान पर निराशा और चिंता व्यक्त करता है, जहां भारत के वैधानिक प्राधिकरण की ओर से प्रकाशित देश विशिष्ट प्रामाणिक आंकड़ें की अवहेलना की गई। भारत और अन्य देशों की ओर से जताई गई चिंता की अनदेखी करते हुए, जिस तरह से डब्ल्यूएचओ ने मृत्यु दर पर रिपोर्ट तैयार की थी, उस पर भारत अपनी निराशा व्यक्त करना चाहता है।



Source link

By admin