Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। उनका डेंगू का ट्रीटमेंट चल रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उनसे मिलने पहुंचे थे। उनके मुलाकात की तस्‍वीर पब्लिक हुई है। सिंह का परिवार इस बात से नाखुश है। पूर्व पीएम की बेटी ने इस बात पर आपत्ति जताई है। उन्‍होंने कहा कि जब स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री आए तब उनके माता-पिता फोटो खिंचवाने स्थिति में नहीं थे।

शुक्रवार को एक बयान में डॉ. सिंह की बेटी दमन सिंह ने बताया कि उनकी मां ने पूर्व प्रधानमंत्री के कमरे में मंत्री के दौरे के वक्‍त एक फोटोग्राफर की मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया था।

Corona Vaccine: ‘कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज पूरी होगी तो ट्रेन, प्लेन और मेट्रो में की जाएगी घोषणा’, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा

गुरुवार को मंडाविया उनसे मिलने अस्‍पताल पहुंचे थे। इसी दौरान फोटो खींची गईं। दमन सिंह ने कहा, ‘मेरे पिता का डेंगू का इलाज एम्स में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी इम्‍युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम है। इंफेक्‍शन के खतरे को देखते हुए हमने आगंतुकों को रोक दिया है। स्वास्थ्य मंत्री का दौरा करना और अपनी चिंता व्यक्त करना अच्छा लगा। हालांकि, मेरे माता-पिता उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने एम्स पहुंच जाना पूर्व पीएम का हाल
मनमोहन सिंह को बुखार के उपरांत कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार शाम एम्स में भर्ती कराया गया था। 89 वर्षीय कांग्रेस नेता को एम्स के कार्डियोन्यूरो सेंटर के एक निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। वह डॉ नीतीश नाइक के नेतृत्व में कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम की देखरेख में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डॉ मनमोहन सिंह के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की थी।



Source link

By admin