अधिकारियों के अनुसार, अमदला गांव के रहने वाले ईश्वर दास अपनी बेटी सुरेखा को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आए थे। अस्पताल पहुंचते ही उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन वो बच नहीं सकी। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, उसका ऑक्सीजन स्तर बहुत ही कम था और उसे कई दिनों से बुखार था।
स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ विनोद भार्गव ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद परिजनों से कहा गया कि शव वाहन को बुलाया गया है। वाहन थोड़ी देर से पहुंची। उससे पहले ही ईश्वर दास अपनी बेटी को लेकर वहां से चले गये थे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बच्ची के शव को कंधे पर लादकर पैदल चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह 10 किलोमीटर का रास्ता तय कर अपने गांव पहुंचा।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। सीएमएचओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है।