Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
maharashtra rajniti par bole eknath shinde, ham satta ke liye dhikhka nahin denge: सत्‍ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे, राजनीत‍िक घमासान के बीच पहली बार बोले एकनाथ श‍िंदे


मुंबई:महाराष्‍ट्र में जारी राजनीत‍िक घमासान (Maharashtra Political Crisis) के सूत्रधार शि‍वसेना नेता एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde) का ट्वीट सामने आया है। महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने गुजरात के सूरत पहुंचने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। इस ट्वीट में शिंदे ने खुद को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का सच्चा सिपाही बताया है। साथ ही शिंदे ने कहा है कि वह सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे।

सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे: शिंदे
एक ट्वीट करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हम बाला साहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बाला साहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के रास्ते पर चलते हुए सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।

Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे की कुर्सी हिलाने वाले एकनाथ शिंदे कौन हैं, जानिए
‘ढाई साल में तीसरी बार सरकार ग‍िराने की कोश‍िश’
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आरोप लगाया है महाराष्ट्र में जो हो रहा है वह पहली बार नहीं हो रहा। महाराष्ट्र में तीसरी बार सरकार गिराने की साजिश हो रही है। ढाई साल से ऐसी कोशिश की जा रही है। सरकार बिल्कुल सही तरीके से चल रही है। पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार चलती रहेगी।
Eknath Shinde: उद्धव के बगल में बैठने वाले एकनाथ शिंदे आखिर क्यों नाराज हैं?
Maharashtra Political Crisis: ढाई साल में तीसरी बार सरकार ग‍िराने की कोश‍िश, लेकिन सब कुछ ठीक है, शरद पवार का दावा
राउत के घमंडी रवैए से विधायक नाराज: बीजेपी
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सियासी घटनाक्रम पर कहा, ‘मुझे नहीं पता है कि एकनाथ शिंदे क्यों इतने सारे विधायकों के साथ गए। हमें नहीं पता और यह उनका अंदरूनी मामला है। विधायकों की नाराजगी इसलिए है क्योंकि लोगों को पैसे से ज्यादा इज्जत की जरूरत है। संजय राउत के इसी एरोगेंट बर्ताव की वजह से लोग नाराज हैं। जब भी कोई दोस्त आता है और बोलता है मैं आता हूं तो सभी तरह का इंतजाम हम करते हैं और इसी वजह से सीआर पाटिल ने भी उनका इंतजाम किया है।’ इन सबके बीच शाम 8 बजे सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बैठक हो सकती है। पवार मुंबई लौट रहे हैं और शाम को वह पहले NCP नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम उद्धव के साथ मिलकर सियासी हालात पर मंथन करेंगे।

LIVE: उद्धव ठाकरे के बंगले से होटल शिफ्ट किए गए शिवसेना विधायक, बुधवार को होगी कैबिनेट मीटिंग
महाविकास अघाड़ी के पास कितने नंबर?
शिंदे की बगावत से पहले उद्धव सरकार के पास 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। इसमें शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 52 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 2, पीजेपी के 2, बीवीए के 3 और 9 निर्दलीय विधायकों का समर्थन था। फिलहाल 21 से ज्यादा विधायक शिंदे के साथ सूरत में हैं। इसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। वहीं, AIMIM के दो, सीपीएम के 1 और एमएनएस का 1 विधायक शामिल है।

Devendra Fadnavis: मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा…विधानसभा में कही फडणवीस की बात हो सकती है सच
बीजेपी के पास 113 का आंकड़ा
बीजेपी के पास खुद के 106 विधायक हैं। इसके अलावा आरएसपी के 1, जेएसएस के 1 और 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उसे मिल रहा है। बहुमत के लिए बीजेपी को विधानसभा में 143 विधायकों का समर्थन चाहिए, क्योंकि दो विधायक जेल में हैं। वहीं एक विधायक का निधन हो चुका है। इस लिहाज से बीजेपी को 30 और विधायकों की जरूरत है। अगर शिंदे कैंप में 25 विधायक आ जाते हैं तो कुछ निर्दलीय या अन्य के समर्थन से बीजेपी की सरकार बन सकती है।



Source link

By admin