Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली से पहले की बड़ी राहत की घोषणा
  • अब 10 बजे के बाद भी खुल सकेंगे होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय
  • सभी दुकानों को रात 9 की जगह रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति
  • 22 अक्टूबर से सभी सिनेमाघरों और मनोरंजन पार्क को खोल दिया जाएगा

मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली से पहले मंगलवार को महामारी के नियमों में और ढील देते हुए रेस्तरां और दुकानों के लिए समय बढ़ाने का फैसला किया है। तत्काल प्रभाव से लागू होने वाले नए आदेशों के अनुसार, सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को अगले कुछ दिनों में त्योहारी खरीदारी की भीड़ को संभालने के लिए रात 9 बजे के बजाए रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी।

10 बजे के बाद भी खुलेंगे होटल-रेस्तरां, 22 अक्टूबर से खोले जाएंगे सिनेमाघर
इसी तरह रात 10 बजे के बाद भी सभी होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय खुले रह सकते हैं। 22 अक्टूबर से सभी सिनेमाघरों और मनोरंजन पार्क को खोल दिया जाएगा। हालांकि, वेट राइड्स या वाटर पार्क को फिर से खोलने का निर्णय अभी के लिए टाल दिया गया है। राज्य सरकार दोनों डोज लेने वाले यात्रियों को मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है।

17 अक्टूबर रहा राहत भरा दिन, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

यहां तक कि हाई स्कूल और जूनियर कॉलेजों ने भी 4 अक्टूबर से कड़े मानदंडों के साथ काम करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग उभरते हुए कोविड-19 पर कड़ी नजर रख रहा है। 26 मार्च, 2020 के बाद पहली बार 17 अक्टूबर को मुंबई में शून्य मौत दर्ज होने के बाद सतर्क हो गया है।



Source link

By admin