Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
maharashtra crisis:उद्धव-आदित्य ठाकरे और संजय राऊत को लगी सुशांत सिंह राजपूत की हाय| uddhav thackeray aditya thackeray sanjay raut got for what they did in sushant singh rajput and disha saliyan case said bjp leader


पटना: बिहार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस की याद दिलाई है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने संजय राउत को इस दौरान भोंपू तक करार दिया। निखिल आनंद ने अपने बयान में कहा है कि उद्धव ठाकरे को दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की आग लगी है। इसके लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत को भगवान सजा देंगे। निखिल आनंद ने हमला बोलते हुए आगे लिखा है कि ‘सीबीआई भले ही सबूत न जुटा पाए और कोर्ट इसके अभाव में न्याय न दे पाए, लेकिन भगवान उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे का इंसाफ जरूर करेंगे।’

ठाकरे को लगी सुशांत और दिशा की हाय- निखिल आनंद
बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राउत को ईश्वर सजा देगा।’
Maharashtra Politics: महागठबंधन की राह पर महाअघाड़ी? जब ऐसे ही लालू के पांव तले से खींच ली थी नीतीश ने सत्ता
उद्धव-आदित्य ठाकरे का अभी नार्को टेस्ट हो तो सच आ जाए बाहर- निखिल आनंद
इसके बाद किए गए दूसरे ट्वीट में निखिल आनंद ने और तीखे तरीके से हमला बोला। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। सीबीआई भले सबूत न जुटाए और कोर्ट भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा। दावे से कहता हूँ कि बाप-बेटे- भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का सच सामने आ जाएगा। फिलहाल राजनीतिक मौत की शुभकामनाएं।’

शिवसेना का खात्मा तय- बीजेपी
निखिल आनंद यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद एक बयान जारी कर और तीखे हमले बोले। उन्होंने आगे कहा कि ‘ हम सभी खुश हैं कि वैचारिक राजनीति के गद्दारों की पार्टी शिवसेना का पूरी तरह खात्मा तय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत और बेबस बेटी दिशा सलियान के हत्यारों, साजिशकर्ताओं और सबूत मिटनेवालों को उचित सजा दें।’
बाला साहेब के वक्त वाली बगावत नहीं.. शिवसेना का ये संकट बड़ा है, क्या इस भंवर से निकल पाएंगे उद्धव ठाकरे?उधर एकनाथ शिंदे ने बताई रणनीति
इसी दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ‘देखिए हमारी बैठक होगी और बैठक में सब बातें तय की जाएंगी। हर एक मुद्दे पर चर्चा होगी उसके बाद अगला कदम हम उठाएंगे।’ पहले पार्टी या पहले सरकार एकनाथ शिवसेना हमारे लिए बहुत अहम मुद्दा है। हम लोग बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं। हम लोग शिवसैनिक हैं आज भी हैं और अभी भी हैं। हम लोगों ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है और जब हमारे सभी विधायकों के बीच बैठक में चर्चा होगी उसके बाद अगला कदम उठाएंगे।’



Source link

By admin