Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Latest Hindi News: Lavanya Suicide case : लावण्या खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत – supreme court allows cbi to probe death of 17-year-old girl in thanjavur


नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तंजावुर में 17 साल की छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले की जांच करने की सोमवार को अनुमति दे दी। लावण्या नाम की छात्रा को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कथित रूप से मजबूर किया गया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की याचिका पर नोटिस जारी किया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले के दो पहलू हैं। पहला पहलू उस फैसले के तहत दर्ज की गई कुछ टिप्पणियों से संबंधित है, जिसे चुनौती दी गई है और दूसरा पहलू सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने का निर्देश देने के अंतिम आदेश से जुड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की जांच में उसका हस्तक्षेप करना सभवत: उचित नहीं होगा, लेकिन वह प्रथम पहलू पर नोटिस जारी करेगा। बेंच ने कहा, ‘नोटिस जारी किया जाए, जिसका जवाब तीन सप्ताह में दिया जाए… इस बीच, जिस आदेश को चुनौती दी गई है, उसके संदर्भ में जांच जारी रहेगी।’

दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट ने 31 जनवरी को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।



Source link

By admin