नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार ने फिर से चौंका दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पहुंच गई है। कोरोना से संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत पहुंच गया है।
अच्छी बात ये है कि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.81 प्रतिशत है।