Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Latest Hindi News: हिमाचल और गुजरात में अनुसूचित जाति मोर्चा क्या भूमिका निभाएगा? चुनावों की रणनीति पर मंगलवार को होगी बीजेपी की अहम बैठक – bjp starts preparations for himachal pradesh and gujarat assembly elections


नई दिल्ली: बीजेपी अपने मिशन इलेक्शन के तहत हर वर्ग तक अपनी बात पहुंचाने की रूपरेखा तैयार कर रही है। अनुसूचित जाति मोर्चा चुनाव के लिहाज से अहम है क्योंकि हर राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों तक पैठ बनाने और अपनी बात पहुंचाने में यह मोर्चा अहम भूमिका निभाता है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष अनुसूचित जाति मोर्चा की मीटिंग लेंगे। इसे पॉलिसी मीटिंग कहा जा रहा है। इसमें मोर्चा के कामों की समीक्षा तो की ही जाएगी साथ ही उन्हें चुनावी राज्यों के लिए टारगेट भी दिया जा सकता है।

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि यह अनौपचारिक मीटिंग है और इसमें कोई एक एजेंडा नहीं है। लेकिन मीटिंग में अनुसूचित जाति मोर्चा के कामों पर बात होगी। मोर्चा ने चुनावी राज्यों में ऐसे पोलिंग बूथों की पहचान भी की है जिसमें अनुसूचित जाति के 100 से ज्यादा वोटर हैं। बीजेपी की बूथ कमिटी के अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा की टीम इन बूथों पर खास फोकस करेगी।

मेरी आशंका सच निकली… ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर परिसर सील, बाबरी का जिक्र कर ओवैसी भड़के
इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी करीब 25 पर्सेंट है और गुजरात में करीब 8 पर्सेंट। फिर अगले साल कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होने हैं। कर्नाटक में करीब 19 पर्सेंट अनुसूचित जाति के वोटर हैं। यहां चुनावी समर में ये जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं। कर्नाटक में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग की तादात सबसे ज्यादा है। ये कुल आबादी का 32 पर्सेंट हैं। इसी तरह राजस्थान में अनुसूचित जाति की आबादी करीब 18 पर्सेंट है।



Source link

By admin