Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
karnataka hubli bus accident: कर्नाटक सड़क हादसा: हुबली में पैसेंजर बस और लारी के बीच टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत: Seven killed and many injured in road accident in Hubballi


हुबली: कर्नाटक के हुबली (Karnataka Hubballi accident) में मंगलार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्री बस और लारी की जबरदस्त टक्कर में 7 की मौत हो गई जबकि 26 घायल हुए हैं। हादसा हुबली के बाहरी इलाके में हुआ। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।

घायलों को हुबली केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पैसेंजर बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। रात करीब साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच धारवाड़ की तरफ जा रही लारी से इसकी भिड़ंत हो गई।

ओवरटेक करने के कारण हादसा
पुलिस के अनुसार, बस ड्राइवर लारी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।



Source link

By admin