Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • कल्याण सिंह के निधन के बाद बीजेपी के तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर कल्याण सिंह को किया नमन
  • कल्याण ने कहा था- मेरी इच्छा है कि मृत्यु के बाद मेरा शव बीजेपी के झंडे में लिपटकर जाए

श्रेयांश त्रिपाठी, लखनऊ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सीएम कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया। एसजीपीजीआई में लंबे वक्त से इलाज करा रहे कल्याण सिंह ने शनिवार रात अंतिम सांस ली तो उनके घर पर भारतीय जनता पार्टी समेत हर दल के नेताओं का तांता लग गया।

रविवार को खुद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कल्याण को श्रद्धांजलि देने के दौरान पीएम भावुक हो गए तो बीजेपी अध्यक्ष ने उनकी वो इच्छा पूरी की जिसमें कल्याण ने कहा था कि जब उनका देहांत हो तो उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के झंडे में लिपटकर श्मशान तक जाए।

बीजेपी छोड़ने के बाद कल्याण सिंह ने जिस वक्त दोबारा भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा, उस वक्त उनकी खूब आलोचना हुई। कल्याण ने भाजपा छोड़ने के वक्त तमाम बयान दिए थे। कल्याण ने कहा था कि बीजेपी मरा हुआ सांप है, मैंने जैसे इसे बनाया है वैसे ही इसे जमीन में दफ्न कर दूंगा। कल्याण के इन बयानों के बावजूद बीजेपी की लीडरशिप उनसे दूर ना हो सकी।

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मोदी ने झुककर किया नमन, बोले- अपना नाम सार्थक कर गए पूर्व सीएम

सभा में इस ख्वाहिश का जिक्र करके रो पड़े थे कल्याण
कुछ साल बाद जब कल्याण ने दोबारा बीजेपी जॉइन की तो उन्होंने एक सभा में कहा ‘संघ और भाजपा के संस्कार मेरे रक्त की बूंद-बूंद में समाए हुए हैं। मेरी इच्छा है कि जीवन भर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत होना हो तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपटकर जाए। कल्याण सिंह ये बयान देते हुए रो पड़े तो जनता के बीच कल्याण सिंह जिंदाबाद के गगनभेदी नारों का शोर उठने लगा।’ कल्याण ने बीजेपी जॉइन करने के बाद यह भी कहा कि उनसे पाप हुआ था, जिसके लिए वह माफी मांगते हैं।

स्वतंत्र देव सिंह रहे नड्डा के साथ
कल्याण सिंह के इस भाषण के बाद शनिवार को उनकी जीवन यात्रा का अवसान हो गया। कल्याण को दी जा रही श्रद्धांजलि के बीच रविवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके घर पहुंचे तो उन्होंने कल्याण की इच्छा के अनुरूप बीजेपी के झंडे को उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ा दिया। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष के साथ यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याण की यह इच्छा पूरी कर दी। भारतीय जनता पार्टी के ध्वज के अलावा कल्याण के पार्थिव शरीर पर पूर्व में राष्ट्रीय ध्वज भी चढ़ाया गया था।

​नड्डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर ओढ़ाया बीजेपी का ध्वज

नड्डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर ओढ़ाया बीजेपी का ध्वज



Source link

By admin