Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • J&J ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज के लिए दिया आवेदन
  • जॉनसन ऐंड जॉनसन की यह कोरोना वैक्सीन सिंगल डोज वाली है
  • कंपनी ने बताया कि उसने 5 अगस्त को भारत सरकार के पास EUA का आवेदन किया

नई दिल्ली
जॉनसन ऐंड जॉनसन (जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति यानी Emergency Use Authorization (ईयूए) के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी सिंगल डोज वाली कोविड वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बारे में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशान्वित है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया।’’

‘जंगल की आग’ होगा नया कोरोना वेरिएंट, बिना वैक्सीन ज्यादा खतरा

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है।

बच्चों को वैक्सीन लगाने से पहले क्या स्कूल खोलना सुरक्षित हैं? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
बयान में कहा गया, ‘बायोलॉजिकल ई हमारे ग्लोबल सप्लाई नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो हमारी जॉनसन ऐंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में मदद करेगा।’

j-and-j-vaccine



Source link

By admin