Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
jeremy corbyn mp uk: rahul gandhi pics with controversial uk mp jeremy corbyn bjp question plotting against india,राहुल गांधी और ब्रिटिश सांसद जेरेमी कोरबिन की मुलाकात पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने भी उठाए सवाल


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन (Jeremy Corbyn MP UK) के साथ मुलाकात को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। यूके यात्रा के दौरान इस मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया। वहीं इसके जवाब में कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) की पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर पलटवार किया गया। जेरेमी कोरबिन को भारत और हिंदू विरोधी रुख के लिए जाना जाता है। कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue)पर भी कोरबिन अपनी अलग राय पेश करते आए हैं।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कोरबिन से राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ऐसे ब्रिटिश नेता से मुलाकात की है जो भारत से कश्मीर के अलगाव की पैरवी करता है और हिंदू विरोधी है।

अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रिटिश सांसद जेरेमी कोरबिन के साथ राहुल गांधी। कोरबिन भारत के प्रति असीमित द्वेष रखने के लिए जाने जाते हैं, वह कश्मीर के अलगाव की पैरवी करते हैं और स्पष्ट रूप से हिंदू विरोधी हैं। राहुल गांधी को आखिरकार उनका वो विदेशी साथी मिल गया है जो उनकी तरह खुलकर भारत को बदनाम करता है।

संसद, चुनाव प्रणाली, बोलने की इजाजत…सब पर एक संस्था का कब्जा, राहुल गांधी का RSS पर इशारों में बड़ा हमला
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पहले की मुलाकातों का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर अलग विचार रखने वाले विदेशी नेताओं से मुलाकात नहीं करनी है तो सरकार को इस बारे में स्पष्ट कर देना चाहिए।

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अलग विचार रखने वाले विदेशी नेताओं से भारत के नेता पहले भी मिलते रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे। राहुल गांधी जी का उस व्यक्ति के साथ तस्वीर लेना अपराध या आतंकवाद का कृत्य नहीं है जिसकी राय हमसे अलग है। यदि मुलाकात करने का यह आधार है तो फिर सवाल पूछा जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने दावोस में नीरव मोदी के साथ तस्वीर क्यों खिंचवाई। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात क्यों की। क्या सरकार यह वादा करेगी कि ऐसे किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नहीं होगी जिसके हमसे अलग विचार हों।

वहीं कर्नाटक बीजेपी की ओर से भी इस तस्वीर को शेयर कर निशाना साधा गया है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि भारत का पुरजोर विरोध करने वाले, कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन करने वाले, हिंदू विरोधी के साथ कांग्रेस के मालिक और वायनाड के सांसद क्या कर रहे हैं। क्या वह एक और Toolkit से भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी यह फोटो शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
‘नरेन्द्र मोदी मुझ पर हमला करते हैं और ऐसे में मैं कहूं हे भगवान…’, राहुल गांधी ने साधा निशाना
कोरबिन और राहुल गांधी के साथ तस्वीर में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं जहां वह सोमवार को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक संवाद सत्र में भी शामिल हुए थे।



Source link

By admin