Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
फैब इंडिया के ‘जश्न-ए-रिवाज’ वाले विवाद में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्‍हा भी कूद पड़े हैं। फैब इंडिया के बैकफुट पर आने के बाद यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर तंज कसा है। यशवंत सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि विज्ञापन को वापस लेने के लिए मजबूर करके बीजेपी ने हिंदू धर्म की रक्षा की है।

यशवंत सिन्हा ने इस पूरे मुद्दे पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि मुझे खुशी है कि बीजेपी ने फैब इंडिया के रस्म ए रिवाज का विरोध करके और विज्ञापन को वापस लेने के लिए मजबूर करके हिंदू धर्म की रक्षा की है। यदि यह नहीं होते तो हिंदू धर्म युगों तक नहीं रहता।

ब्रैंड फैब इंडिया के एक ट्वीट के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ा। आलोचना और विवादों के बाद दिवाली को ‘जश्न-ए-रिवाज’ बताने वाला पोस्ट अब हटा लिया गया है। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला था। लोगों ने तो फैब इंडिया का बहिष्कार करने की मुहिम चला दी थी। इनमें बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल थे।

‘जश्न-ए-रिवाज नहीं है दीपावली का त्योहार…’ फायरब्रांड BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने की Fab India के बहिष्कार की अपील
फैब इंडिया ने एक प्रमोशनल ट्वीट किया था जिसमें मॉडल्स को दिवाली कलेक्शन से जुड़ कपड़ों को पहने हुए दिखाया गया था। फैब इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘फैब इंडिया का जश्न-ए-रिवाज एक ऐसा क्लेक्शन है जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाता है। ट्विटर पर मौजूद जनता को फैब इंडिया का यह ट्वीट पसंद नहीं आया। लोगों ने दीवाली के लिए ‘जश्न-ए-रिवाज’ शब्द पर आपत्ति जताई।



Source link

By admin