Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Is it right to promise free facilities before elections in india


मुफ्तखोरी को बढ़ावा देना किसी पार्टी के लिए चुनाव जीत की स्थायी गारंटी नहीं

अवधेश कुमार

पहले हिमाचल प्रदेश और फिर कर्नाटक के चुनाव परिणामों ने एक साथ कई बातों पर गंभीरता से विचार करने को बाध्य किया है। भारत के भविष्य की दृष्टि से इसमें एक प्रमुख मुद्दा है लोक कल्याणकारी कार्यों के नाम पर जनता को मुफ्त वस्तुएं और सेवाएं देने के वादे, जिन्हें अंग्रेजी में फ्रीबीज कहा जाता है।

  • अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में चुनावी विजयों की दृष्टि से इसका सर्वाधिक चतुर उपयोग किया है। इसे ही विस्तारित करते हुए वे पंजाब तक ले गए और वहां भी शानदार विजय का सेहरा उनकी पार्टी के सिर बंधा।
  •  कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने से लेकर राशन, बिजली सहित ऐसे कई वादे किए जो अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक हैं। संयोग से उसे विजय प्राप्त हुई।
  •  कर्नाटक में कांग्रेस ने इसी नीति का और ज्यादा विस्तार किया और यहां भी उसे जीत मिली।
  •  यह तो नहीं कह सकते कि बीजेपी इस दौड़ में बिल्कुल शामिल नहीं है किंतु पुरानी पेंशन योजना की मांग को उसने दृढ़ता से खारिज किया। कर्नाटक में उसने जनता को कुछ वस्तुएं और सेवाएं मुफ्त देने की घोषणा की थी।

ज्यादातर नेता, एक्टिविस्ट, जिनके पास राष्ट्र के भविष्य की कल्पना नहीं, जो देश और आम लोगों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों को समझने में सक्षम नहीं और उनका श्रमसाध्य समाधान नहीं दे पाते, वे अपने को गरीब समर्थक साबित करने के लिए राज्य की ओर से मुफ्त दान की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो जाते हैं।

मुफ्तखोरी का स्वाद

गांधी जी ने कहा था कि मैं देश में किसी को मुफ्तखोरी की अनुमति नहीं दे सकता। उनका स्पष्ट कहना था कि शारीरिक परिश्रम के बगैर किसी व्यक्ति को भोजन नहीं मिलना चाहिए। गहराई से देखें तो राजनीतिक पार्टियों की मुफ्त दान संबंधी घोषणाएं देश के सामूहिक मानस को भिखारी बना देती हैं। जिस व्यक्ति, समाज और देश के अंदर यह भाव और व्यवहार नहीं है कि अपने समक्ष उत्पन्न कठिनाइयों, चुनौतियों को स्वयं के संकल्प और परिश्रम से निपटाएगा, वह व्यक्ति, समाज और देश कभी सशक्त और स्वावलंबी नहीं हो सकता। एक बार समाज को मुफ्तखोरी का स्वाद लग जाए तो परिश्रम कर स्वयं को सक्षम बनाने का संस्कार नष्ट हो जाता है। इस विचार और व्यवहार का प्रभाव देखिए कि जिनके लिए कुछ किलो राशन, कुछ यूनिट बिजली या कुछ लीटर पानी का खर्च मायने नहीं रखता, वे भी इससे प्रभावित होते हैं। कई चुनाव परिणामों (विशेषकर दिल्ली, पंजाब आदि) का निष्कर्ष तो यही है।

केंद्र एवं राज्यों को आय के अनुरूप ही कल्याण और विकास के बीच संतुलन बनाते हुए खर्च करना होता है। इस तरह के मुफ्त दान और एक वर्ग को खुश करने के लिए पेंशन आदि बढ़ाई तो उसका असर समूची अर्थव्यवस्था पर होता है। दूसरे समूह भी इसकी मांग करते हैं।‌ इससे विकास की नीतियां और कार्यक्रम प्रभावित होते हैं तथा व्यवहार में आम लोगों के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं में भी कटौती करनी पड़ती है।

राजनीतिक दलों के लिए भी यह लंबे समय के लिए लाभकारी नहीं होता। लोगों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप सांस्कृतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक परिवेश और सुरक्षा का वातावरण तथा विकास चाहिए और न होने पर वे किसी पार्टी को सत्ता से हटा सकते हैं।

  • दिवंगत एनटी रामाराव ने आंध्र प्रदेश में ऐसी नीतियां लागू की थीं, लेकिन उनकी तेलुगू देशम पार्टी चुनाव में बुरी तरह पराजित हो गई थी।
  • अकाली दल ने भी पंजाब में लोगों को मुफ्त में काफी कुछ दिया, लेकिन यह उसकी सत्ता की स्थायी गारंटी नहीं बन सका।
  • इसके विपरीत गुजरात में बीजेपी लगातार 1995 से सत्ता में बनी हुई है और उसने वहां ‘रेवड़ियां’ बांटने से दूरी बनाए रखी। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में भी गुजरात के वोटरों ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त घोषणाओं को स्वीकार नहीं किया।

ये उदाहरण राजनीतिक दलों के लिए सबक होने चाहिए। वास्तव में मुफ्त दान यानी फ्रीबीज से विजय चुनाव परिणामों का केवल एक पक्ष है। 2014 में देश ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत दिया। देश का सामूहिक मानस भारत को दूसरे रूप में देखना चाहता था और मोदी में उसे अपनी कल्पना का प्रतिबिंब दिखा। बीजेपी विशेष विचारधारा वाले संगठन परिवार का अंग है जिसकी भारत और विश्व को लेकर व्यापक कल्पना है।‌ तात्कालिक वोट की राजनीति के लिए कोई कदम उठाते हुए उसे अपने दूरगामी आदर्श और उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सतर्क रहना होगा। हिमाचल या कर्नाटक की पराजय वास्तव में बीजेपी की अंदरूनी फूट की परिणति है। आखिर किसान सम्मान निधि, कोरोना काल से अब तक मुफ्त राशन सहित कई मुफ्त वादों के बावजूद उसे यह पराजय मिली तो इसके कारणों की गहराई से समीक्षा करनी चाहिए।

शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व की तरह राज्य संगठन एवं सरकार अपने लक्ष्यों, विचारों एवं योजनाओं के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे तो जनता उनको नकार नहीं सकती। तात्कालिक परिस्थितियों में किन्ही कारणों से पराजय मिली तो फिर से वापसी भी हुई है। कई दूसरे दलों के साथ भी यही बात लागू होती है। अगर बीजेपी जैसी पार्टियां भी इस अंधी दौड़ में शामिल हो जाएंगी तो फिर अन्य दलों में और उसमें कोई गुणात्मक अंतर नहीं रहेगा।

अंधी दौड़ से नुकसान

बीजेपी जैसी विचारधारा वाली पार्टी के मूल कार्यकर्ता और समर्थक उससे मुफ्तखोरी की अपेक्षा नहीं करते। वे अपनी मूल घोषणा पर सरकार और संगठन को प्रतिबद्धता के साथ सक्रिय रहते देखना चाहते हैं। किसी भी पार्टी के विचारवान समर्थक अपने जनप्रतिनिधियों और नेताओं से यही अपेक्षा रखते हैं। यहां तक कि मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाने वालों में भी ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो इसकी आलोचना करेंगे। चुनावी राजनीति की अंधी दौड़ में ऐसे लोगों की भावनाओं का ख्याल न रखने वाली पार्टियां भविष्य में अपना ही नुकसान करेंगी। समर्थक और कार्यकर्ता यदि जनप्रतिनिधियों और नेताओं को विचारों के विपरीत काम करते, भ्रष्ट आचरण करते देखेंगे और उन्हें पार्टी महत्त्व देगी तो वे किसी न किसी तरह अपना असंतोष प्रकट करेंगे ही। उन्हें आप फ्रीबीज से संतुष्ट नहीं कर सकते।

जीने की सुविधाएं तो लोगों का मौलिक अधिकार है

अनिल सिन्हा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी विजय के बाद यह बहस तेज हो गई है कि मतदाताओं को मुफ्त सुविधाएं देना कितना उचित है। बीजेपी समर्थक तर्क दे रहे हैं कि यह गलत और अर्थव्यवस्था के लिए घातक है। पहले भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त सुविधाएं देने वाले कार्यक्रमों को रेवड़ी संस्कृति का नाम देते हुए इसकी आलोचना कर चुके हैं। अब चुनाव विश्लेषकों के इस निष्कर्ष के बाद कि कर्नाटक में कांग्रेस की विजय में मुफ्त सुविधाएं देने के उसके वायदे ने अहम भूमिका निभाई है, इन वायदों पर बहुत हमला हो रहा है। इस हमले में वे लोग भी शामिल हैं जो बीजेपी की राजनीति के समर्थक नहीं हैं। इन लोगों का तर्क है कि यह टैक्स देने वालों पर अन्याय और उनके पैसे का गलत उपयोग है। वे मानते हैं कि इससे विकास पर बुरा असर होता है।

पांच गारंटी पर सवाल

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी देने का वायदा किया है। पार्टी के नेता राहुल गांधी कह चुके हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में इन्हें पूरा करने का फैसला किया जाएगा। ये गारंटी हैं- गृह लक्ष्मी, युवा निधि, अन्न भाग्य, गृह ज्योति और सखी।

  • गृह लक्ष्मी के तहत परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये महीना दिया जाएगा।
  • युवा निधि के तहत दो साल तक हर डिप्लोमाधारी को 1500 रुपये और डिग्रीधारी को तीन हजार रुपये की मासिक सहायता मिलेगी।
  • अन्न भाग्य के तहत गरीबी रेखा के नीचे के हर परिवार को हर महीने दस किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।
  • गृह ज्योति के तहत हर परिवार को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
  •  सखी के तहत महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा का पास दिया जाएगा।

बीजेपी ने कहा है कि इन योजनाओं का बोझ राज्य का बजट सह नहीं पाएगा। लेकिन उसी बीजेपी ने गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को साल में तीन गैस सिलिंडर, हर महीने पांच किलो अनाज और पांच लीटर दूध देने तथा हर नगरपालिका वार्ड में सस्ते भोजन का केंद्र खोलने का वायदा किया था। पार्टी नेताओं ने इन मुफ्त सुविधाओं का बचाव यह कह कर किया कि ये लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए हैं, न कि उनके लालच को बढ़ावा देने के लिए।

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का कहना है कि ऐसे लाभ के कारण लोग आलसी हो जाते हैं, इस तरह के सबूत नहीं हैं। इसी तरह नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन मानते हैं कि शिक्षा और चिकित्सा के विकास में इस तरह की सुविधाओं का सकारात्मक योगदान होता है। यह सर्वविदित है कि भारत में मिडडे मील स्कीम ने शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इंटीग्रेटेड चाइल्ड डिवेलपमेंट सर्विसेज के तहत कुपोषण, स्वास्थ्य, शिशु कल्याण और गर्भवती तथा माताओं के पोषण पर फोकस किया गया। साल 1975 में लागू की गई इस योजना की संयुक्त राष्ट्र ने भी जमकर प्रशंसा की। इसे कई अविकसित देशों में लागू किया गया। इस योजना ने शिशु मृत्यु दर और प्रजनन के समय महिलाओं की मौत की दर में कमी लाने में मदद की है। क्या इन योजनाओं को रेवड़ी मान कर खारिज किया जा सकता है?

सच यह है कि रेवड़ी की परिभाषा पार्टियां मनमाने ढंग से करती हैं। मसलन, बीजेपी इस बात का श्रेय लेने से नहीं थकती कि उसकी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। किसान निधि और आयुष्मान भारत की दुहाई भी वह देती है। फिर आलोचना क्यों? मुफ्त टीवी, लैपटॉप या साइकल योजनाओं को रेवड़ी संस्कृति में गिने जाने की गुंजाइश तो बनती है, लेकिन इनका सच कुछ और ही है।

  • टीवी, फ्रिज, मोबाइल के सामाजिक प्रगति में योगदान पर काफी शोध हुए हैं।
  • टीवी ने सूचना क्रांति में मदद की है। लैपटॉप और साइकल का शिक्षा के प्रसार में योगदान रहा है। साइकल योजना ने बिहार जैसे प्रदेश में लड़कियों की सामाजिक प्रगति में योगदान किया है। इससे उन्हें गांव से दूर स्कूल पहुंचने में मदद मिली।

सवाल यह भी है कि मुफ्त सुविधाओं के विरोध का आधार क्या है? दरअसल, इस बहस का जन्म नब्बे के दशक में आई आर्थिक नीतियों के बाद हुआ है। इसके तहत राज्य को आर्थिक क्षेत्र से ही नहीं, सामाजिक क्षेत्र से भी बाहर करने के सुझाव वर्ल्ड बैंक और इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड ने देने शुरू किए। उनका पहला निशाना पीडीएस था। वे मानते थे कि इससे अनाज के खुले व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। खुली आर्थिक नीतियों के पक्षधर भी इसके विरोध में उतर गए।

संविधान की भावना

लेकिन चुनावी वायदों को लोकलुभावन कहकर खारिज करना कहां तक लोकतांत्रिक है? सच तो यह है कि ये संविधान की प्रस्तावना को मजबूत करते हैं। जब बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंची हुई है, ऐसे समय में ये वायदे जीने के संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार को लागू करते हैं।

डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं





Source link

By admin