सेना के अभ्यास में क्या रहा शामिल
भारतीय सेना के अभ्यास में फ्री-फॉल तकनीक, निगरानी और टार्गेट प्रैक्टिस, दुश्मन की लाइन से पार जाकर उद्देश्यों को हासिल करना शामिल था। सिलीगुड़ी की बात करें तो यह रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता है। यहां पर भारतीय सेना, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल और पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से गश्त लगाई जाती है।
भारत दौरे पर थे चीन के विदेश मंत्री वांग यी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) हाल ही में भारत के अघोषित दौरे पर आए थे। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की थी। भारत ने शुक्रवार को चीन से स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के शेष बिन्दुओं से पीछे हटने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि अगर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति असामान्य होगी तब द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ लगभग तीन घंटे ‘खुले एवं स्पष्ट’ रूप से बातचीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सामान्य संबंधों की बहाली के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं अमन बहाल होना जरूरी है।