नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए (
India Corona Updates Today) और 2,158 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 33 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 16308 पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.60 % पर है।
देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,215 हो गई है। शनिवार सुबह आठ बजे तक केआंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 33 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,572 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 494 की वृद्धि हुई है।
मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है। देश में अब तक 4,26,09,335 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, कोविड-19 मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।