Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
India Reported 2487 new corona cases in 24 hrs and 2878 recoveries, active cases in india decreased to 17692 , vaccination data reaches to 191 crore mark: देश में 24 घंटे में कोरोना के मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड के 2487 नए केस सामने आए वहीं 2878 मरीज डिस्चार्ज हुए । भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,692 हो गई है


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने रविवार को कोरोना के ताजा (Corona Cases Today) आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2487 नए केस सामने आए वहीं 2878 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। इन आंकड़ों के बाद एक्टिव केस की संख्या (Active Cases In India) 17,692 पर है।

देश में मृतकों की संख्या 5,24,214 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 404 मामलों की कमी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर (Daily Positivity Rate) 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से अब तक उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,25,79,693 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) के तहत अभी तक 191.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।



Source link

By admin