Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • हाई एल्टीट्यूट में स्वदेशी 105 एमएम गन बढ़ा रही सेना की ताकत
  • धनुष में आ रही दिक्कतों को ठीक करने के लिए बातचीत जारी
  • इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरने से तेजी से हुआ सेना का मोबलाइजेशन

नई दिल्ली
ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बाद भारतीय सेना की तैनाती में काफी बदलाव किया गया है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारतीय सेना ने एम-777 होवित्जर गन (तोप) भी तैनात की हैं। अमेरिका से ली जा रही एम-777 की कुल 7 रेजिमेंट बननी हैं। तीन रेजिमेंट बन गई हैं और चौथी रेजिमेंट बनने की प्रक्रिया में है। हालांकि ईस्टर्न लद्दाख में अब भी सबसे ज्यादा स्वदेशी 105 एमएम कैलिबर की गन तैनात हैं।

एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान

भारत का अमेरिका से कुल 145 ए-777 होवित्जर गन लेने का कॉन्ट्रेक्ट हुआ है। ये 30 किमी तक के टारगेट को ध्वस्त कर सकती हैं। हल्की होने की वजह से इसे कम वक्त में ही एक जगह से दूसरी जगह मूव किया जा सकता है। इसके लिए सड़क होना जरूरी नहीं है, चिनूक हेलिकॉप्टर से भी इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है। एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना ने बेहद कम वक्त में अपने एसेस्ट्स मोबलाइज कर दिए थे। बॉर्डर एरिया में सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरने से सेना का तेजी से मोबलाइजेशन हो पाया और तेजी से सेना ने अपनी तोपें तैनात की।

India China Standoff News : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, बॉर्डर पर तेजी से बढ़ा रहा सैन्य ठिकाने
माउंटेन एरिया के लिए यह तोप काफी अहम
भारतीय सेना के डीजी आर्टिलरी लेफ्टिनेंट जनरल टी. के. चावला ने कहा कि ‘बीआरओ दूर दराज के इलाके में सड़कों का जाल बिछाने के लिए बहुत काम कर रहा है। उनका यह प्रयास जारी रहेगा और हम ज्यादा से ज्यादा एरिया में आर्टिलरी गन (तोपें) पहुंचा सकेंगे। होवित्जर गन तो एलएसी पर तैनात हैं ही। हल्की होने की वजह से इस वक्त ईस्टर्न लद्दाख में सबसे ज्यादा 105 एमएम तोपें तैनात हैं। ये स्वदेशी हैं। माउंटेन एरिया के लिए ये काफी अहम हैं क्योंकि ये हल्की हैं। डीजी आर्टिलरी लेफ्टिनेंट जनरल टी के चावला ने भी कुछ वक्त पहले ईस्टर्न लद्दाख में उन जगहों का दौरा किया जहां भारतीय सेना की तोपें तैनात हैं।

105 एमएम गन अभी भी बेहद अच्छा कर रही हैं और पहाड़ों के लिए बहुत जरूरी हैं। ईस्टर्न लद्दाख में अभी ज्यादा गन 105 एमएम कैलिबर वाली हैं। जब दूसरी गन बड़ी संख्या में मिल जाएंगी तब 105 एमएम गन को रिप्लेस किया जाएगा

लेफ्टिनेंट जनरल चावला

हल्की तोपों की जरूरत पूरी करने के लिए ओएफबी ने धनुष गन बनाई हैं लेकिन अभी इनमें कुछ दिक्कतें आ रही हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चावला ने कहा कि यह शुरूआती दिक्कतें हैं जिन्हें दूर कर लिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के साथ इसे लेकर मीटिंग भी हुई है। भारतीय सेना माउंटेड गन सिस्टम लेने की भी प्रक्रिया में है। इसके लिए आरएफआई (रिक्वेस्ट फॉर इंटरेस्ट) जारी किया गया है और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

m777 howitzer in India



Source link

By admin