Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
india in un security council: some countries are taking advantage of their digital expertise for terrorist activities : आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी डिजिटल विशेषज्ञता का दुरुपयोग कर रहे कुछ देश UNSC में भारत का पाकिस्तान पर बिना नाम लिए तगड़ा वार


संयुक्त राष्ट्र : भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) में आतंकवादी समूहों की ओर से लोगों को कट्टरपंथी बनाने और हिंसा भड़काने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी (Terror groups digital technology) के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। साथ ही इस पर रोक लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। भारत की ओर से कहा गया कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद में शामिल होने के लिए डिजिटल क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का फायदा उठा रहे। इसी के साथ एक बार फिर भारत ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए उन पर तगड़ा वार किया।

UNSC की ब्रीफिंग में बोले टीएस तिरुमूर्ति
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल’ पर UNSC की ब्रीफिंग में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी समूहों की ओर से अपनी विचारधाराओं का प्रसार करने, लोगों को कट्टरपंथी बनाने, हिंसा भड़काने और भर्ती के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने की जरुरत है। युवाओं की बढ़ती ऑनलाइन एक्टिविटी का फायदा उठाकर आतंकवादी इस काम को अंजाम दे रहे।

आतंक के खिलाफ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत का समर्थन, क्वाड ने की मुंबई, पठानकोट आतंकी हमलों की निंदा
‘ऑनलाइन दुनिया की व्यापक पहुंच का आतंकी ग्रुप्स उठा रहे फायदा’
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि ऑनलाइन दुनिया की व्यापक पहुंच ने आतंकवादी समूहों को भारत जैसे बहुलवादी लोकतांत्रिक समाजों के खुलेपन का लाभ उठाने के लिए सामाजिक विभाजन और सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने में मदद की है। इसके साथ ही सरकारों और राज्य संस्थानों को अस्थिर करने के उद्देश्य से अलोकतांत्रिक आंदोलनों और कट्टरपंथी विचारधाराओं का समर्थन करने में भी सहयोग किया है।

टीटीपी आतंकियों के खिलाफ ऐक्‍शन नहीं ले रही तालिबानी सरकार, भड़के बिलावल भुट्टो जरदारी
तिरुमूर्ति ने कहा, ‘आतंकवादी समूह नेटवर्क बनाने, नए सदस्यों की भर्ती करने, हथियार खरीदने और साजोसामान संबंधी मदद हासिल करने के लिए ऑनलाइन उपकरणों का फायदा उठा रहे हैं। इन समूहों की ओर से उपयोग की जाने वाली डिजिटल संचार एक्टिविटी संगठित हैं। वे प्रचार प्रसार और हिंसा भड़काने के लिए गेमिंग चैट रूम, डार्क वेब और अन्य प्रतिबंधित साइटों और अनियमित ऑनलाइन स्थानों का उपयोग करने में माहिर हो गए हैं।’

मोदी-बाइडन के बीच क्या हुई बातचीत, मीटिंग के बाद कई महत्वपूर्ण घोषणा
टीएस तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि अपने प्रचार और प्रभाव को ज्यादा दिखाने के लिए आतंकवादियों की ओर से प्रमुख प्लेटफार्मों पर अपने हमलों की ‘लाइव-स्ट्रीमिंग’ करने के उदाहरण भी सामने आए हैं। नई वित्तीय प्रौद्योगिकियों जैसे ट्रांजेक्शन के नए तरीकों, डिजिटल करेंसी, ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के तरीकों आदि के सामने आने के बाद आतंकवादियों को निगरानी में आए बगैर पैसे जुटाने के मौके मिल गए हैं।



Source link

By admin