Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
in 2020 more than 120 lakh fatal accidents mostly youth were affected by it : 2020 में हुए 1.20 लाख से अधिक घातक हादसे इसकी चपेट में आए ज्यादातर युवा


नई दिल्ली : साल 2020 के दौरान कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाएं हुईं और ज्यादातर युवा वर्ग के लोग इनकी चपेट में आए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2020’ नाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1,20,806 घातक हादसों में से 43,412 (35.9 फीसदी) दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुईं। वहीं 30,171 हादसे (25 फीसदी) राज्य के राजमार्गों पर और 47,223 दुर्घटनाएं (39.1 फीसदी) अन्य सड़कों पर हुईं।

साल 2020 में घातक दुर्घटनाओं की कुल संख्या 2019 के 1,37,689 के आंकड़े से 12.23 फीसदी कम है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सड़क हादसों की गंभीरता को प्रति 100 दुर्घटनाओं में मारे गए व्यक्तियों की संख्या से मापा जाता है। हालांकि, 2020 के दौरान इसमें 2.3 फीसदी अंक की वृद्धि देखी गई।’

लड़कों की तुलना में लड़कियां कई गुना अधिक लापता, किस राज्य से कितने बच्चे गायब, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सााल 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 1,31,714 लोगों की जान गई। इसमें 3,48,279 लोग घायल हुए। रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की कुल संख्या 2019 की तुलना में 12.6 फीसदी कम थी।

रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान दुर्घटना की चपेट में आने वालों में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के युवा वयस्कों का हिस्सा 69 फीसदी था। वहीं, 18-60 वर्ष के कामकाजी आयु वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी कुल सड़क दुर्घटनाओं में 87.4 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं में शामिल गाड़ियों की श्रेणियों में, टूव्हीलर की संख्या 2020 के दौरान कुल हादसों और घातक घटनाओं में सबसे अधिक रही।

Corona News : देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 2323 नए मामले, 25 लोगों की मौत
राज्य के मोर्चे पर, तमिलनाडु में 2020 में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं हुईं। लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रही। रिपोर्ट में कहा गया, ‘2020 में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में उल्लेखनीय कमी दर्ज करने वाले प्रमुख राज्य तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल हैं।’

Corona in India: कोरोना पर गुड न्यूज, भारत में नए मामलों की संख्या में कमी
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में 30.1 फीसदी मौतें और 26 प्रतिशत चोट की घटनाएं हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण हुईं। इसी तरह, 11 प्रतिशत से अधिक मौतें और घायल होने की घटनाएं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने के कारण हुईं। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के दौरान 50 फीसदी से अधिक दुर्घटनाओं और मौतों के लिए 10 साल तक के गाड़ियों का योगदान रहा, इसके बाद 10-15 साल पुराने वाहनों (12.8 फीसदी) और 15 साल (12 फीसदी) से अधिक के वाहनों का स्थान है।



Source link

By admin