Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
How Indian Air Force Sergeant Devendra Sharma Was Honeytrapped By ISI? Now Arrested By Delhi Police For Espionage – फेसबुक, नंबर एक्‍सचेंज, विडियो कॉल, फोन सेक्‍स… ISI के जाल में कैसे फंसता गया एयरफोर्स का सार्जेंट देवेंद्र शर्मा


नई दिल्ली: हनीट्रैप में फंसे इंडियन एयरफोर्स के एक सार्जेंट ने एक महिला को कई खुफिया जानकारी लीक कर दी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एयरफोर्स के आला अफसरों को इसकी जानकारी दी। कोर्ट मार्शल कर सार्जेंट को बर्खास्त कर दिया गया। इसकी पत्नी के अकाउंट में दो लाख रुपये भी ट्रांसफर हुए। दिल्ली पुलिस को जांच सौंपी गई, जिसने 6 मई को नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क से इसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत से छह दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। इसकी शिनाख्त देवेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है, जो मूलरूप से यूपी के कानपुर का रहने वाला है।

फोन सेक्‍स करके फंस गया
पुलिस अफसरों ने बताया कि देवेंद्र कुमार शर्मा शादीशुदा है। ये एयरफोर्स के रिकॉर्ड ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। पिछले साल फेसबुक के जरिए एक महिला के संपर्क में आया। एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज किए। महिला ने विडियो कॉल कर फोन सेक्स किया और उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके जरिए वो सार्जेंट को ब्लैकमेल करने लगी। मोटी रकम का भी लालच दिया गया। विडियो वायरल होने से होने वाली बदनामी और पैसे के लालच की वजह से वो महिला को एयरफोर्स और उसके अफसरों की निजी जानकारी देने लगा।

कोर्ट मार्शल के बाद हुआ बर्खास्‍त
पुलिस का दावा है कि महिला इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज देती थी। इसकी भनक आईबी को लग गई, जिसने इसे एयरफोर्स से शेयर किया। इसके बाद सार्जेंट का कोर्ट मार्शल कर दिया गया। तफ्तीश में आरोप साबित हुए और उसे बर्खास्त किया गया। आईबी ने दिल्ली पुलिस को जांच करने को कहा तो क्राइम ब्रांच को तफ्तीश सौंप दी गई और 6 मई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इसके जरिए ब्लैकमेल और पैसा देने वाली महिला तक पहुंचना चाहती है। इसलिए जांच एजेंसी इसके सोशल मीडिया अकाउंट और पत्नी के बैंक खाते में हुई ट्रांजैक्शन को खंगाल कर रही है।



Source link

By admin