Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • हेलो मुस्कान अभियान अनाथ बच्चों को विभिन्न योजनाओं का दिलाएगा लाभ
  • इसके तहत रिसोर्स ग्रुप बनाया गया है, जोकि जागरुक करने का काम करेगा
  • हेलो मुस्कान अभियान के तहत योजनाओं की मॉनिटरिंग आसान होगी

विराट शर्मा, लखनऊ
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ और प्रभावित हुए नौनिहालों के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए राज्य सरकार और यूनिसेफ (UNICEF) हेलो मुस्कान अभियान चलाएगी। हेलो अभियान के तहत लगभग आधा दर्जन से ज्यादा विभाग इसमें शामिल किए जाएंगे।

मॉनिटरिंग में होगी आसानी
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Bal sewa yojana) के तहत कई तरह के लाभ कोविड से प्रभावित बच्चों को दिए जा रहे हैं, लेकिन यह सभी अलग-अलग विभागों से संबंधित हैं। हेलो अभियान के तहत न सिर्फ योजनाओं की मॉनिटरिंग आसान होगी, बल्कि इन बच्चों को मानसिक रूप से मदद भी की जा सकेगी। वहीं, बाल सेवा योजना और अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ हेलो मुस्कान के तहत दिलाया जाएगा।

फर्जी तरीके से दिला दी CBSE की मान्यता, डीआईओएस निलंबित
रिसोर्स ग्रुप में हर विभाग देगा जानकारी
वहीं, 6 विभागों को मिलाकर एक रिसोर्स ग्रुप तैयार किया जाएगा। इसमें हर विभाग के दो प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो अपने-अपने विभाग से जुड़ी जानकारी इसमें साझा करेंगे। रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण इसी माह (अगस्त) से शुरू होगा।

महोबा: ट्रक और लोडर में आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत… 18 घायल, सभी मजदूरी के लिए जा रहे थे
हेलो मुस्कान अभियान के तहत ये होंगे कार्य
हेलो मुस्कान अभियान तहत नौनिहालों की सुरक्षा संरक्षण एवं विकास की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हो गए हैं। एसे बच्चों को मनोसामाजिक परामर्श दिलाया जाएगा। जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकेगा। वहीं, अन्य विभाग की योजनाओं से भी बच्चों को जोड़ा जाएगा। हेलो मुस्कान के तहत अधिक से अधिक प्रभावित बच्चों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ दिलवाए जाएंगे।



Source link

By admin