Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • कोविड से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता
  • 101 पत्रकारों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर
  • यूपी सरकार ने भी कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता की

नई दिल्ली
सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए विशेष अभियान चलाया।

101 पत्रकारों के परिजनों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा, ‘पत्र सूचना कार्यालय (PIB) से प्राप्त और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्याण योजना के तहत निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों के आधार पर कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए 2020 और 2021 के दौरान कुल 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।’

Kalonji Characteristics: …तो कोरोना से बचा सकती है किचन में मिलने वाली कलौंजी! स्टडी में दावा
यूपी सरकार ने दी थी 10-10 लाख रुपये की सहायता
इससे पहले यूपी सरकार ने भी कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। बीते शनिवार को लोकभवन में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता सहायता का चेक प्रदान किया।

Corona-News

सांकेतिक तस्वीर



Source link

By admin