Gaurav Bhatia Vs Anurag Bhadauria heated debate: ज्ञानवापी मस्जिद मामला (Gyanvapi Masjid Case) सुर्खियों में है। न्यूज चैनलों पर भी इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे ही एक चैनल के शो में सपा नेता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बहस के बीच में ही एक समय आया जब समाजवादी पार्टी के नेता ने मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया। इस दौरान गौरव भाटिया एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जब जवाब के बीच में ही भदौरिया ने जाप शुरू किया तो गौरव भाटिया बोले कि राहुल गांधी के बाद दूसरा जोकर आया है पोगो चैनल आओ।
बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया गया कि उनकी पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि वह देश को मंदिर-मस्जिद में उलझाए रखना चाहती है। इसके जवाब में गौरव भाटिया बोले कि आज भोलेनाथ की कृपा से ही देशभर में ज्ञानवापी मामले की चर्चा है। बीजेपी ऐसी पार्टी है जो हिंदू अस्मिता के लिए खड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ खुद को मुसलमान पार्टी कहने वाली कांग्रेस, मौलाना अखिलेश की समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम है। गौरव भाटिया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। गौरव भाटिया ने खांसते हुए केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो सीन से गायब हैं। ममता बनर्जी को उन्होंने मुमताज बनर्जी बताया।
‘क्यों कहता है मुसलमान मुगलों के बनाए मॉन्यूमेंट मेरे बाप के हैं…?’ जब टीवी डिबेट में गुस्से से लाल होकर बोले बीजेपी प्रवक्ता
इन सभी दलों के नेताओं पर हमले करते हुए भाटिया बोले कि एक-एक मंदिर जहां आक्रांता और जोर-जबर्दस्ती हुई, कानून के रास्ते वापस लेंगे क्योंकि यह हक संविधान देता है। दूसरी बात उन्होंने कही कि न्यायालय जो फैसला करेगा वो सिर आंखों पर है। उसे चुनौती नहीं दी जाएगी।
जवाब में सपा नेता आलोक भदौरिया ने कहा कि भोलेनाथ की बात करना और उनमें आस्था रखने में फर्क है। इसके बाद भदौरिया ने भगवान शिव का श्लोक पढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि रामचरितमानस में राम का नाम कितनी बार आया है ये बता दें। उसमें कितने दोहे हैं ये बता दें जरा। चौपाइयां कितनी हैं उसमें, ये भी इन्हें नहीं पता होगा। इन्हें ये भी नहीं पता होगा कि मंदिर शब्द का मतलब क्या होता है। उन्होंने गौरव भाटिया को चुनौती दी कि जो श्लोक उन्होंने सुनाया है वही बीजेपी प्रवक्ता सुनाकर दिखाएं।
ज्ञानवापी मामले में 1991 ऐक्ट का दिया जा रहा खूब हवाला, पर उसमें भी पेच… जानिए क्या है अपवाद वाला नियम
इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि एक गंभीर चर्चा के लिए जोकरों को न बुलाया जाए तो अच्छा होगा। बात कानून की हो रही थी ये उसे पता नहीं कहा ले जाना चाहते हैं। इस बीच अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को टोकते हुए कहा कि वह बताएं कि उपनिषद कितने होते हैं। फिर दोनों ने एक-दूसरे पर हमले करने शुरू कर दे। भदौरिया ने आरोप लगाया कि इन्हें धर्म का कुछ पता ही नहीं है और धर्म की बात कर रहे हैं। इसके बाद जब गौरव भाटिया ने बोला तो फिर भदौरिया ने जाप शुरू कर दिया। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी के बाद दूसरा जोकर आया है पोगो चैनल आओ।