Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
G23 Group Leaders Meet On Wednesday Amid Congress Loss In Assembly Elections 2022: कांग्रेस में असंतोष के बीच बुधवार को बैठक करेंगे जी 23 समूह के नेता


नई दिल्ली: पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results 2022) में करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर असंतोष का स्वर बढ़ने के बीच पार्टी के जी 23 समूह (G23 Group) के नेता बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) के आवास पर बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जी23 समूह के नेताओं ने कई ऐसे कांग्रेस को नेताओं को भी आमंत्रित किया है जो इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन वे महसूस करते हैं कि पार्टी में बदलाव जरूरी है।

यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस समूह के प्रमुख सदस्य सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली इस समूह से खुद को अलग कर चुके हैं और इसके दो अन्य सदस्य जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं।

बैठक से पहले बयान से चर्चा में आए कपिल सिब्बल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार के बाद जी-23 समूह के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल बयानों को लेकर चर्चा में आ गए। एक दैनिक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह घर की कांग्रेस नहीं, बल्कि सबकी कांग्रेस चाहते हैं। सिब्बल ने आगे कहा कि मैं सबकी कांग्रेस के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा। कपिल सिब्बल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 2014 के से अब तक 177 सांसद, विधायक और 222 उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। किसी भी पार्टी ने इतना बड़ा पलायन नहीं देखा।

इस बयान के बाद तो जैसे सियासी उबाल आ गया। कांग्रेस पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर मुखर हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की नसीहत दे डाली तो वहीं लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने कहा कि सिब्बल की भाषा संघ और भाजपा (RSS And BJP) जैसी है।

सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पीसीसी चीफ का इस्तीफा मांगा
मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में करारी हार के बाद यूपी, उत्तराखंड, गोवा पंजाब और मणिपुर में तैनाच पीसीसी अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा है। इसमें यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने इस्तीफा सौंप दिया है।

दिल्ली में महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलाई थी बैठक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नई रणनीति बनाने तथा उसपर काम करने की बात कही गई।



Source link

By admin