Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
मिलिट्री के टॉप पदों पर प्रमोशन के लिए दशकों से चली आ रही पॉलिसी में बदलाव हो सकता है। प्रस्‍ताव है कि सेना, नौसेना और वायु सेना के कमांडर्स-इन-चीफ (C-in-C) का सेलेक्‍शन वरिष्‍ठता से नहीं, बल्कि मेरिट पर होना चाहिए। अगर प्रस्‍ताव पर अमल होता है तो मिलिट्री में लागू करीब चार दशक पुरानी नीति में बड़ा बदलाव होगा। इसका एक और बड़ा पहलू है। कुछ अधिकारियों को कहना है कि यह बेवजह राजनीतिक हस्‍तक्षेप को बढ़ावा देगा।

सूत्रों ने कहा कि सेना में लेफ्टिनेंट जनरल, नौसेना में वाइस एडमिरल और वायुसेना में एयर मार्शल अपने-अपने बलों की अगुआई करते हैं। इनके अलावा कमांडर-इन-चीफ तीनों बलों नेतृत्‍व करते हैं। ये सभी अधिकारी थ्री स्‍टार होते हैं। कमांडर्स-इन-चीफ इनमें सबसे वरिष्‍ठ होते हैं। सेना को अधिक प्रगतिशील बनाने के मकसद से थ्री स्‍टार और सीरियर थ्री स्‍टार रैंक में अधिकारियों के प्रमोशन की पॉलिसी में बदलाव का प्रस्‍ताव है।

एक सूत्र ने बताया कि जल्‍द ही आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की एक ट्राई-सर्विस कमेटी बनाई जा सकती है। यह प्रस्‍ताव का अध्‍ययन करेगी। साथ ही कमांडर्स-इन-चीफ के सेलेक्‍शन के लिए उपयुक्‍त मेरिट बेस्‍ड क्राइटेरिया पर सुझाव देगी।

नीति बदलने से क्‍या है डर?
सशस्‍त्र बलों के धड़े में इस प्रस्‍ताव पर आपत्ति है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, ‘केवल मुट्ठीभर अध‍िकारी ही थ्री स्‍टार रैंक तक पहुंचते हैं। उनके करियर में हर चरण का मूल्‍यांकन करने के बाद ऐसा किया जाता है। ऐसे में जो पॉलिसी दशकों से अच्‍छी तरह से चली आ रही है, उसमें छेड़छाड़ करने की क्‍या जरूरत है। इस तथाकथित ‘डीप सेलेक्‍शन’ (गहराई से चुनाव) से टॉप रैंक का राजनीतिकरण होगा।’

पक्ष में क्‍या है दलील?
वहीं, तमाम इस प्रस्‍ताव के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि वरिष्‍ठता के बजाय मेरिट ही टॉप रैंक में प्रमोशन के लिए आधार होना चाहिए। यह बदलते वक्‍त की मांग है। इससे सेना की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह थल-जल-वायु सेना के एकीकरण के लिए बेहद जरूरी है। तीनों अब अलग-अलग खानों में रहकर काम नहीं कर सकते हैं।

अभी क्‍या है क्राइटेरिया?
अभी C-in-C लेवल में प्रमोशन के लिए अफसर की जन्‍मतिथि और करीब चार दशक पहले कमिशनिंग की तारीख को आधार बनाया जाता है। कुछ मामलों को छोड़ पिछली सरकारें इसी सिद्धांत पर नया मिलिट्री चीफ अपॉइंट करती रही हैं। हालांकि, एनडीए सरकार ने दिसंबर 2016 में जनरल बिपिन रावत को नियुक्‍त कर इस परंपरा को तोड़ा। रावत की नियुक्ति उनसे वरिष्‍ठ दो लेफ्टिनेंट जनरल के ऊपर हुई। फिर दिसंबर 2019 में जनरल रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ नियुक्‍त किया गया।



Source link

By admin