Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
five state election 2022 results pm modi speech in bjp parliamentary party meeting: विधानसभा चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, पीएम नरेंद्र मोदी लाइव


नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Election Result 2022) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शानदार प्रदर्शन पर आज पार्टी के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सम्मानित किया गया। बैठक में पीएम ने वंशवाद पर बीजेपी सांसदों को खरी-खरी सुनाई।पीएम ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी सांसदों के बच्चों टिकट उनके कहने पर ही नहीं दिए गए हैं। गौरतलब है कि प्रयागराज से बीजपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।

बीजेपी में नहीं चलेगी वंशवाद की राजनीति
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि अगर पार्टी के किसी नेता का टिकट कटा है तो वो मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के ऑपरेशन गंगा के बारे में भी जानकारी दी। पीएम ने अपने भाषण में साफ किया कि पार्टी में वंशवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सांसदों को कहा कि बीजेपी में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी। पीएम ने कहा कि सांसदों के बच्चों को विधानसभा चुनावों में मेरे कहने पर टिकट नहीं दिया गया है। हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं।
हिचक रहे थे नड्डा, मोदी उन्हें आगे ले आए … 55 सेकंड के वीडियो में BJP की जीत का मंत्र है!पीएम ने बैठक में किया कश्मीर फाइल्स का जिक्र
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कैसे इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। पीएम ने कहा कि कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है।

रीता बहुगुणा के बेटे को नहीं मिला था टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बटवारे के दौर में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट सीट से बेटे मंयक जोशी को टिकट दिलाने का काफी प्रयास किया था। यहां तक कि उन्होंने कहा था, अगर बेटे मयंक को कैंट सीट से टिकट मिल जाता है तो वह सांसद पद छोड़ देंगी। लेकिन इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने मयंक जोशी को टिकट नहीं दिया था। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी नेता हरक सिंह रावत भी अपनी बहू समेत दो टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनके परिवार के किसी को टिकट देना मंजूर नहीं किया था। बाद में हरक सिंह बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
मुद्दों की भरमार फिर भी मोदी-योगी सरकार… बीजेपी ने ढूंढ लिया है चुनाव जीतने का कौन-सा सीक्रेट फॉर्मूला?
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। पार्टी ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। सोमवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में जब पीएम मोदी लोकसभा में आए थे तो बीजेपी सदस्यों ने मेज थपथपाकर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया था।

pm narendra modi

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का सम्मान



Source link

By admin