Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
evacuation from ukraine: Ukraine Russia War Latest Updates : Indian Embassy In Ukraine Urges Stranded Indians To Be Safe And Alert : हंगरी और रोमानिया बॉर्डर से निकाल लिए जाएंगे सभी भारतीय, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की अडवाइजरी


नई दिल्ली: यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने फंसे हुए भारतीयों से ‘मजबूत, सुरक्षित और सतर्क’ बने रहने की अपील की और कहा कि रोमानिया और हंगरी सीमा के रास्ते उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। दूतावास ने एक परामर्श (Advisory For Indians in Ukraine) में कहा कि भारतीय टीमों को हंगरी सीमा पर चोप-जाहोनी बॉर्डर पॉइंट और रोमानिया सीमा पर उजहोरोड में चेर्नित्सि के पोरबने-स्ट्रीट के आसपास तैनात किया जा रहा है।

एडवाइजरी में कहा गया है, ‘इस कठिन परिस्थिति में भारतीय दूतावास भारतीयों से मजबूत, सुरक्षित और सतर्क रहने का अनुरोध करता है। दूतावास भी यूक्रेन में भारतीय समुदाय की मदद के लिए चौबीस घंटे काम कर रहा है।’ परामर्श के अनुसार, ‘भारत सरकार और दूतावास रोमानिया व हंगरी के जरिए निकासी मार्ग स्थापित करने पर काम कर रहे हैं।’

यूक्रेन में इस समय करीब 16 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। दूतावास ने भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से चोप-जहोनी और पोरबने-स्ट्रीट सीमा बिंदुओं के निकट रहने वाले छात्रों को सलाह दी कि वे ‘इस विकल्प को साकार करने’ के लिए विदेश मंत्रालय की टीमों के साथ समन्वय करते हुए ‘संगठित तरीके’ से प्रस्थान करें।

अमेरिका के साथ दुश्मनी से ज्यादा खतरनाक उसकी दोस्ती… बाइडेन की ‘दगाबाजी’ पर उबल पड़ा सोशल मीडिया
दूतावास ने कहा, ‘उपरोक्त मार्गों के चालू होने के बाद अपनी व्यवस्था से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को इन सीमाओं पर मौजूद चौकियों की ओर बढ़ने और संबंधित चौकियों पर स्थापित हेल्पलाइन नंबरों के संपर्क में रहने की सलाह दी जाएगी।’ मिशन ने कहा कि नियंत्रण कक्ष स्थापित होने के बाद संपर्क नंबर साझा किए जाएंगे। दूतावास ने व्यवस्थित आवाजाही के लिए छात्रों को छात्र ठेकेदारों के संपर्क में रहने की भी सलाह दी।

Russia Ukraine War: भाड़ में जाओ… स्नेक आइलैंड पर रूसी युद्धपोत के सामने डटे 13 यूक्रेनी सैनिक शहीद, मिला सर्वोच्च सम्मान
दूतावास ने भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट, नकदी, किसी भी आपातकालीन खर्च के लिये अधिमानतः अमेरिकी डॉलर, और कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र जैसे अन्य आवश्यक सामान ले जाने के लिए कहा। इसके अलावा उन्हें यदि उपलब्ध हो तो ‘भारतीय ध्वज का प्रिंट आउट साथ लेने और यात्रा करते समय वाहनों और बसों पर इन्हें चिपकाने’ की भी सलाह दी।

Stranded Indians in Ukraine

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी।



Source link

By admin