ईडी ने शनिवार को दिल्ली की एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसे प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ और उसके तीन सदस्यों के खिलाफ दायर किया गया है। इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंंग के आरोप हैं। चार्जशीट पर 21 नवंबर को सुनवाई हो सकती है। पीएफआई के अलावा चार्जशीट में परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत को भी आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है।