Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
dri sieze cocaine worth 500 crores: Dri caught 52 kg cocaine worth 500 crores seized imported from Iran : गुजरात में 500 करोड़ की 52 किलो कोकीन जब्त ईरान से किया गया था आयात DRI की टीम का एक्शन


नई दिल्ली :राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (Gujarat Mundra Port) पर 52 किलोग्राम कोकीन की बड़ी खेप जब्त की है। ईरान से आयातित इस कोकीन की कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक (DRI Action Cocaine seized) आंकी जा रही है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरआई को एक खुफिया सूचना मिली थी कि ईरान से आयात की जा रही कुछ खेपों में नशीले पदार्थ होने की आशंका है। इसी के बाद ये कार्रवाई की गई।

‘ऑपरेशन नमकीन’ के तहत कार्रवाई
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नशीले पदार्थों को रोकने के लिए डीआरआई की ओर से ‘ऑपरेशन नमकीन’ शुरू किया गया था। इसी बीच नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप की सूचना के बाद विस्तृत जांच अभियान चलाया गया। जिसके बाद पहचान की गई। जांच के दौरान टीम को 25 मीट्रिक टन के वजन वाले सामान्य नमक के 1,000 बैग होने की जानकारी दी गई थी। जिसे ईरान से मुंद्रा बंदरगाह पर आयात किया गया था।

Bareilly News: ‘पंचरवाला’ बनकर करता था ड्रग की तस्करी, 1 साल में बनाए 7 करोड़ रुपए, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
ऐसे हुआ नशे के खेप का खुलासा
आधिकारिक बयान के मुताबिक, जांच के दौरान कुछ थैले संदिग्ध पाए गए, क्योंकि इन थैलियों में पाउडर के रूप में एक विशिष्ट गंध वाला पदार्थ पाया गया था। उन संदिग्ध बैगों से जांचे गए नमूनों में कोकीन की मौजूदगी की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने कहा कि अब तक, डीआरआई की कार्रवाई में 52 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है।

Delhi Crime: स्पेशल सेल ने पकड़ा बर्खास्त फौजी को, नॉर्थ ईस्ट से हेरोइन की खेप लेकर आता था और कई राज्यों में करता था सप्लाई
आरोपियों की जांच में DRI
मंत्रालय ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जांच और जब्ती की कार्रवाई जारी है। बरामद नशीले पदार्थ की खेप के आयात में शामिल अलग-अलग व्यक्तियों की भूमिका की भी डीआरआई की ओर से जांच की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कोकीन की कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।



Source link

By admin