मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नशीले पदार्थों को रोकने के लिए डीआरआई की ओर से ‘ऑपरेशन नमकीन’ शुरू किया गया था। इसी बीच नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप की सूचना के बाद विस्तृत जांच अभियान चलाया गया। जिसके बाद पहचान की गई। जांच के दौरान टीम को 25 मीट्रिक टन के वजन वाले सामान्य नमक के 1,000 बैग होने की जानकारी दी गई थी। जिसे ईरान से मुंद्रा बंदरगाह पर आयात किया गया था।
ऐसे हुआ नशे के खेप का खुलासा
आधिकारिक बयान के मुताबिक, जांच के दौरान कुछ थैले संदिग्ध पाए गए, क्योंकि इन थैलियों में पाउडर के रूप में एक विशिष्ट गंध वाला पदार्थ पाया गया था। उन संदिग्ध बैगों से जांचे गए नमूनों में कोकीन की मौजूदगी की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने कहा कि अब तक, डीआरआई की कार्रवाई में 52 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है।
आरोपियों की जांच में DRI
मंत्रालय ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जांच और जब्ती की कार्रवाई जारी है। बरामद नशीले पदार्थ की खेप के आयात में शामिल अलग-अलग व्यक्तियों की भूमिका की भी डीआरआई की ओर से जांच की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कोकीन की कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।