Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Delhi weather report, delhi ka mausam, delhi heat wave, heat wave in delhi, imd weather forecast, Delhi Recorded Season Highest Temprature with 39.1 degree celcius see other states weather report


नई दिल्ली: दिल्ली सहित उत्तर भारत में गर्मी (Heat Wave In India) ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) की बात करें को सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। पारा सामान्य से सात डिग्री अधिक 39. 1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग (IMD Waeather Forecast) की मानें तो अभी आने वाले दिनों में भी तपिश भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार दो दिन तक तापमान 40 डिग्री से अधिक रहेगा। इसके साथ दिन में भी बाहर निकलने वालों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा।

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गैंगटिक पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में 30 मार्च यानि मंगलवार से 1 अप्रैल तक तेज गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ में अगले दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में लोगों को भी अगले पांच दिनों तक गर्म हवाओं से राहत नहीं मिलेगी।

कब मिलेगी राहत
तपिशभरी गर्मी के बीच राहत की खबर भी है। दिल्ली में जहां अगले दो दिन लोगों को भारी गर्मी से दो चार होना पड़ेगा वहीं बाद के दो दिन थोड़ी राहत भी देंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च अधिकतम तापमान 39 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं एक अप्रैल को भी अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। इस दिन राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।

केरल, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में हो सकती है बारिश
देश के कुछ राज्यों में 31 मार्च या उससे पहले तक बारिश (Rainfall In Some States) होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के अंत तक पूर्वोत्तर में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है।



Source link

By admin