मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गैंगटिक पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में 30 मार्च यानि मंगलवार से 1 अप्रैल तक तेज गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ में अगले दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में लोगों को भी अगले पांच दिनों तक गर्म हवाओं से राहत नहीं मिलेगी।
कब मिलेगी राहत
तपिशभरी गर्मी के बीच राहत की खबर भी है। दिल्ली में जहां अगले दो दिन लोगों को भारी गर्मी से दो चार होना पड़ेगा वहीं बाद के दो दिन थोड़ी राहत भी देंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च अधिकतम तापमान 39 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं एक अप्रैल को भी अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। इस दिन राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।
केरल, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में हो सकती है बारिश
देश के कुछ राज्यों में 31 मार्च या उससे पहले तक बारिश (Rainfall In Some States) होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के अंत तक पूर्वोत्तर में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है।