लोग खुशी मनाते दिखते हैं
सोशल मीडिया पर लोग उसके कई वीडियो शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी में जाते समय अपने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते भी दिखाई देता है। लोग समुदाय के लोगों पर नाराजगी जता रहे हैं कि वे कौन सा उदाहरण पेश कर रहे हैं। इस तरह दंगे के आरोपी को सिर पर बिठाकर क्या हासिल होगा। दरअसल, वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शाहरुख पठान अपने समर्थकों से घिरा गली में आता है। लोग उसकी वापसी पर खुशी जाहिर करने के लिए नारे लगाते हैं। उसके गली में पहुंचने के बाद से लोग उसके पीछे हो जाते हैं। पठान को यूपी के शामली जिले से 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया था।
हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर गन ताने हुए शाहरुख का फोटो वायरल हुआ था। उस वायरल तस्वीर में शाहरुख लाल टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई देता है। उसने दिल्ली दंगे के समय फायरिंग भी की थी। हालांकि उसके वकील ने दावा किया था कि पठान का इरादा पुलिस की हत्या करने का नहीं था और उसने हवा में फायर किया था। अब उसे ग्रैंड वेलकम पर लोग खूब सुना रहे हैं। एक वीडियो में वह बालों को सेट करते हुए मुस्कुराता दिखता है। कुछ लोग वीडियो और सेल्फी भी लेते दिख रहे हैं।
मानवीय आधार पर मिली थी परोल
मार्च में शाहरुख पठान की 20 दिन के लिए अंतरिम बेल की याचिका खारिज कर दी गई थी। 22 मार्च को उसे कस्टडी परोल मिली थी जिससे वह अपने पिता की एंजियोग्राफी के समय अस्पताल में मौजूद रह सके। बाद में कोर्ट ने मानवीय आधार पर पठान को चार घंटे की कस्टडी परोल दी थी। इस बार शाहरुख ने अपने पिता से मिलने के लिए फ्रेश अप्लीकेशन दाखिल की थी और कहा था कि वह अस्पताल में अपने पिता से नहीं मिल सका था।
कोर्ट ने क्या कहा था
चार घंटे की परोल देते समय कोर्ट ने कहा था कि शाहरुख पठान को घोंडा स्थित उसके घर ले जाया जाए और वह अपने माता-पिता से मिल सकता है। अदालत ने साफ किया था कि कस्टडी परोल सिर्फ मां-बाप से घर पर मिलने के लिए दी जा रही है, दूसरे लोगों से मिलने के लिए नहीं। सेशन जज ने आदेश में कहा था कि यह सही है कि शाहरुख पठान पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और उसकी मौजूदा और दूसरे मामलों में दाखिल जमानत अर्जी कई बार खारिज की जा चुकी है। हालांकि, उसने मौजूदा आवेदन अपने पिता से मिलने के लिए दायर किया है, जो 65 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं और तमाम बीमारियों से ग्रसित हैं।