अगले पांच दिन गर्मी के सितम से मिलेगी राहत
मौसम कार्यालय ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी व ओलावृष्टि और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है।
दिल्ली : सोमवार रात को फिर बरसने लगे बादल
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है। सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना था कि राजधानी में सोमवार रात से भारी बारिश के साथ ही कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। इससे पहले बारिश और आंधी के चलते सोमवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। दिल्ली में तापमान सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर सुबह 7 बजे 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।
हरियाणा : फरीदाबाद, गुरुग्राम से लेकर झज्जर तक बारिश
दिल्ली के साथ ही एनसीआर में के हिस्से गुड़गांव और फरीदाबाद में भी आज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त 24 घंटों में, हरियाणा के फरीदाबाद में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि गुरुग्राम और झज्जर में सात सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है।
लखनऊ में मौसम ने ली करवट, आंधी के बाद झूमकर बरसे बादल
यूपी : नोएडा से लेकर लखनऊ तक मौसम सुहाना
यूपी में भी तेज आंधी और बारिश के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। इससे बिजली काफी देर तक बाधित रही। वहीं, तेज बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली। रविवार और सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और छिटपुट बारिश शुरू हो गई। सोमवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई। लखनऊ में भी आसमान में बादल और तेज हवाओं के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। पलावत ने कहा कि आज हुई बारिश से अगले तीन-चार दिन तक तापमान में कमी देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को लू से भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अगले चार-पांच दिन तक आंधी आने के आसार हैं। वहीं, लखीमपुर खीरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।
उत्तराखंड : तेज आंधी के साथ बारिश, चार धाम में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद सोमवार को तड़के राज्य के सभी इलाकों में बादलों से पानी बरसाया। कहीं बारिश और कहीं बादलों के पहरे ने गर्मी से कुछ राहत दी। वहीं चारधाम की ऊंची चोटियों में हिमपात भी हुआ है। सोमवार को तड़के करीब चार बजे से करीब आधा घंटे तक देहरादून में तेज आंधी चली। बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया। पछवादून, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। रुद्रप्रयाग, मसूरी और टिहरी में भी बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बदल छाए हुए हैं और वर्षा के असर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य स्थानों पर भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, गर्मी से राहत
राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बदल गरजने के साथ हल्की बारिश हुई। राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से लेकर आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझूनूं, झालवाड़, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिम राजस्थान में 26 और 27 मई को कुछ जगह लू की स्थिति होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर : आशिंक रूप से छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से मौसम खराब है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 25 मई के बाद मौसम के स्थिर होने की संभावना है। सूबे में न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 12.6, पहलगाम में 7.2 और गुलमर्ग में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
छम छम बारिश…. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह का कूल-कूल नजारा देखिए
ओडिशा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश
ओडिशा में सोमवार को रात भर तटीय और पश्चिमी ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। दूसरी तरफ 10 मौसम केंद्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। मौसम कार्यालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बौध जिले के हरभंगा में रविवार शाम से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 88 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद बोलांगीर में 64.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उत्तर पश्चिम भारत में पड़ रही थी भीषण गर्मी
उत्तर पश्चिम भारत तीव्र गर्मी की स्थिति से जूझ रहा था। मुख्य रूप से आंधी के अभाव के कारण जो इस क्षेत्र में गर्मियों के दौरान अक्सर आती थी। मार्च-अप्रैल-मई के गर्मियों के महीनों में आमतौर पर 12 से 14 दिनों के लिए आंधी के साथ बारिश होती है। हालांकि, इस मौसम में केवल चार से पांच बार आंधी के साथ बारिश हुई है और वह भी ज्यादातर शुष्क।