Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
delhi girl gangrape in rajasthan: delhi se naukri ke liye rajasthan aayi ladki se gangrape aaropiyon chat se feka niche : दिल्ली से राजस्थान नौकरी के लिए आई युवती से 4 युवकों ने किया गैंगरेप वारदात के बाद हैवानों ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे


चुरू : राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं (Rajasthan Crime News) थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला चुरू का है, जहां दिल्ली से नौकरी के लिए आई एक युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape in Churu) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को बाद में इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गनीमत ये रही कि वो एक खंभे में फंस गई, जिससे उसकी जान बच गई।

नौकरी का झांसा देकर बुलाया फिर गैंगरेप
इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया था। फिर चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ममता सारस्वत ने बताया कि पीड़िता को चार युवकों ने काम दिलाने के बहाने चूरू बुलाया था और फिर गैंगरेप किया। इसके बाद चारों आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और नशे की हालत में छत से धक्का दे दिया।

Udaipur News: पुलिस चौकी के पास महिला से गैंगरेप मामले में उदयपुर पुलिस ने 16 दिन में कोर्ट में पेश किया चालान
पीड़िता को फेंका दूसरी मंजिल से, ऐसे बची जान
महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती को जिस रस्सी से बांधा गया था वो एक खंभे में फंस गई, जिससे पीड़िता की जान बच गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को खंभे से नीचे उतारा। उन्होंने कहा कि इसके बाद पीड़िता को सरकारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया।

looted at gunpoint: चूरू में तमंचे की नोक पर 45 हजार की लूट

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस बीच पीड़िता के बयान के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना को चूरू जिला मुख्यालय के धर्मस्तूप पुलिस चौकी से कुछ दूरी ही अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही।

614



Source link

By admin