Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Delhi cm arvind kejriwal security threat from khalistani attack punjab police demands for extra security cover delhi police denies: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी हमले होने का डर और जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है। पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस से इस बाबत अतरिक्त सुरक्षा की मांग की है। हालांक दिल्ली पुलिस ने जेडज प्लस सुरक्षा का हवाला देते हुए इस मांग को खारिज कर दिया है।


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani Attack) से जान का खतरा है। ऐसा हम नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बताया है और अतरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। दिल्ली पुलिस ने हालांकि पंजाब पुलिस की इस मांग को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीएम केजरीवाल को पहले से गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) प्रदान की जा रही है जो कि एक उच्चतम स्तर की सुरक्षा है।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि हमें पंजाब पुलिस (Punjab Police) की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को रेफर करता हुआ एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस पत्र में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए खालिस्तानी हमले को देखते हुए अतरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है। गृह मंत्रालय ने इसपर अपनी सहमति दी है कि केजरीवाल को हम जेड प्लस सुरक्षा देना आगे भी जारी रखेंगे। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अगर पंजाब पुलिस के पास सच में खालिस्तानी हमले से संबंधित खूफिया इनपुट हैं तो वह हमसे और केंद्रीय एजेंसीज से शेयर करें। इससे इस मामले पर एक्शन लेने में मदद मिलेगी।

गृह मंत्रालय ने नहीं जारी किया कोई बयान
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि सीएम की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त जवान मौजूद हैं। प्रत्येक वीआईपी के लिए खतरे का आकलन नियमित आधार पर किया जाता है। अगर ऐसी कोई जरूरत पड़ती है तो हम सुरक्षा को और बढ़ाएंगे।



Source link

By admin