दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि हमें पंजाब पुलिस (Punjab Police) की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को रेफर करता हुआ एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस पत्र में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए खालिस्तानी हमले को देखते हुए अतरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है। गृह मंत्रालय ने इसपर अपनी सहमति दी है कि केजरीवाल को हम जेड प्लस सुरक्षा देना आगे भी जारी रखेंगे। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अगर पंजाब पुलिस के पास सच में खालिस्तानी हमले से संबंधित खूफिया इनपुट हैं तो वह हमसे और केंद्रीय एजेंसीज से शेयर करें। इससे इस मामले पर एक्शन लेने में मदद मिलेगी।
गृह मंत्रालय ने नहीं जारी किया कोई बयान
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि सीएम की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त जवान मौजूद हैं। प्रत्येक वीआईपी के लिए खतरे का आकलन नियमित आधार पर किया जाता है। अगर ऐसी कोई जरूरत पड़ती है तो हम सुरक्षा को और बढ़ाएंगे।