Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
defence ministry report on iaf in parliament mig 29 planes news: 5 साल में 45 क्रैश, 42 जवान शहीद… हवा में धोखा क्यों दे रहे वायुसेना के प्लेन


नई दिल्ली: जर्जर मशीनें, खराब रखरखाव। एयर और ग्राउंड स्टाफ की उचित ट्रेनिंग नहीं और सैन्य बलों को भारी नुकसान। पुराने प्लेन के भारतीय सैन्य बलों को हुए नुकसान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 5 साल में 45 विमान और हेलिकॉप्टर हादसे में 42 जवान शहीद हुए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की थी। ये रिपोर्ट डराने वाली है क्योंकि इसमें नुकसान की दर काफी ज्यादा है। इन हादसों में वायुसेना के 29, सेना के 12 और नौसेना के 4 शामिल है। हादसों में शहीद जवानों में 34 वायुसेना के, 7 सेना के और 1 नौसेना के हैं। इन हादसों में नागरिकों की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नए विमानों को सैन्य बलों को सौंपने की प्रक्रिया में देरी के कारण सेना को जर्जर चीता, चेतक और मिग-21 जैसे विमानों को उड़ाना पड़ रहा है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 13 जवान ऐसे हादसों में शहीद हुए हैं। 8 दिसंबर 2021 को हुए एक हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 जवान शहीद हो गए थे।



Source link

By admin