Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
corona cases in india today update corona vaccine news : देश में कोविड-19 के 13,166 नए मामले, 302 लोगों की मौत


नई दिल्ली : देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कमजोर पड़ने के साथ डेली केस की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,166 (Corona Cases in India Today) नए मामले आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,34,235 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 19 दिन से डेली केस की संख्या एक लाख से कम है।

देश में 302 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई। देश में अभी 1,34,235 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,124 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.49 प्रतिशत हो गई है।

Coronavirus Update News: सच में थम गई कोरोना की तीसरी लहर? दैनिक मामलों में 4,837 की कमी

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.28 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 4,22,46,884 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 176.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Deltacron Variant Cases: ओमीक्रोन के बाद अब ‘डेल्‍टाक्रोन’ की दस्तक, जानिए वैज्ञानिकों की नई चेतावनी

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 302 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 212 और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में 19-19 मामले सामने आए।

Coronavirus Variant News: डेल्टा जैसी खतरनाक लहर अब आएगी या नहीं? गुलेरिया ने बताया

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 5,13,226 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,675, केरल के 64,803, कर्नाटक के 39,885, तमिलनाडु के 37,997, दिल्ली के 26,115, उत्तर प्रदेश के 23,446 और पश्विम बंगाल के 21,165 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

delhi omicron market



Source link

By admin