Coronavirus Update News: सच में थम गई कोरोना की तीसरी लहर? दैनिक मामलों में 4,837 की कमी
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.28 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 4,22,46,884 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 176.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
Deltacron Variant Cases: ओमीक्रोन के बाद अब ‘डेल्टाक्रोन’ की दस्तक, जानिए वैज्ञानिकों की नई चेतावनी
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 302 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 212 और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में 19-19 मामले सामने आए।
Coronavirus Variant News: डेल्टा जैसी खतरनाक लहर अब आएगी या नहीं? गुलेरिया ने बताया
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 5,13,226 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,675, केरल के 64,803, कर्नाटक के 39,885, तमिलनाडु के 37,997, दिल्ली के 26,115, उत्तर प्रदेश के 23,446 और पश्विम बंगाल के 21,165 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
![delhi omicron market delhi omicron market](https://static.langimg.com/thumb/msid-89820675,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)