Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए
  • कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57% हुई
  • डेली कोरोना संक्रमण दर घट कर 1.95% पर पहुंची

नई दिल्ली
भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 % है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं।

अब तक 4.34 लाख लोगों की हो चुकी है मौत
पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है। यह पिछले 152 दिन में सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

डेली संक्रमण दर घट कर 1.95% पर पहुंची
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 7,942 की गिरावट देखी गई है। शनिवार को 15,85,681 सैंपल की जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 50,62,56,239 हो गई है। दैनिक संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि पिछले 27 दिन में तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत दर्ज की गई है। यह पिछले 58 दिन के दौरान तीन प्रतिशत से कम रही है।

कोरोना: चिंता बढ़ा रहे 37 जिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अलर्ट

अब तक 58 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,16,36,469 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और मृतक दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दिए गए कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 58 करोड़ से अधिक हो गई है।शाम सात बजे संकलित एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

corona image



Source link

By admin