Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


शरद मलिक, शामली
यूपी में शामली ज‍िले के कांधला कस्बे के सूरजकुंड मंदिर में सोमवार को 3 परिवारों के 19 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया। करीब 12 साल पहले बंजारा बिरादरी के इन लोगों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। सोमवार को महंत यशवीर महाराज ने पूरे रीति-रिवाज से 19 लोगों को हिंदू धर्म में फिर से दीक्षित किया है। दरअसल एक हफ्ते पहले ही कांधला के ही एक मुस्लिम दंपती और उनके चार बच्चे भी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बने थे।

इमराना से बनी अनीता ने बताया कि पहले हमारी बिरादरी की परंपरा में मरने वाले को दफनाते थे। लेकिन हिंदू समाज के लोग हमारे मरने वालों को दफनाने नहीं देते थे। इसी बात से नाराज होकर हमने 12 साल पहले मुस्लिम धर्म अख्तियार कर लिया था। आज 3 परिवारों के 19 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है। इनमें बड़े भी हैं, छोटे भी हैं और बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि हमने खुशी से और अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में वापसी की है।

pjimage - 2021-08-09T183211.487

धार्मिक रीजि-रिवाज से ‘घर वापसी’
इन सभी लोगों को धार्मिक रीजि-रिवाज से ‘घर वापसी’ कराने वाले महंत यशवीर महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार की अलग-अलग प्रक्रियाएं प्रचलित हैं, इनमें दफनाना भी शामिल है। अगर कोई अपने शवों को परंपरा के अनुसार दफनाता है तो हिंदू समाज को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि बंजारा बिरादरी के के सामने जब हमने अपने विचार रखे तो इन सब की बात समझ में आ गई। और इन्होंने फिर दोबारा अपने ‘घर वापसी’ करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है।

विश्व हिंदू परिषद ने कही ये बात
यशवीर महाराज ने कहा कि हमारे पूर्वज तो एक ही हैं, चाहें उन्होंने कोई भी मजहब अपना लिया हो। इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोहन वीर सिंह ने कहा कि जहां भी लोग धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन रहे हैं, उनकी ‘घर वापसी’ कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद तन मन धन से उनके साथ है।

कासगंज से धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने

पत्नी और 4 बच्चों के साथ अपनाया हिंदू धर्म
इससे पहले शामली के कंधाला के ही एक मुस्लिम दंपती और उनके चार बच्चों ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था। दंपती ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को एफिडेविट दिया। राशिद से बने विकास का कहना है कि 12 साल पहले उनके माता-पिता ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था, लेकिन वो अब मुस्लिम नहीं रहना चाहते हैं इसलिए अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रहे हैं।

Shamli News: दफनाने नहीं देते थे हिंदू, इसलिए बन गए थे मुस्लिम...12 साल बाद 19 लोगों की हुई घर वापसी

Shamli News: दफनाने नहीं देते थे हिंदू, इसलिए बन गए थे मुस्लिम…12 साल बाद 19 लोगों की हुई ‘घर वापसी’



Source link

By admin