Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
congress rajya sabha candidates: rajya sabha election hectic meetings at 10 janpath hemant soren meets sonia gandhi congress candidates,किसको भेजा जाए राज्यसभा… देर रात तक 10 जनपथ पर बैठकों का चला दौर, सोनिया गांधी से हुई हेमंत सोरेन की मुलाकात


नई दिल्ली:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) के आवास पर शनिवार देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा। एक ओर जहां कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है, वहीं झारखंड को लेकर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के साथ बैठक हुई। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का नाम तय कर दिया हैं। कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा राज्यसभा भेजे जाएंगे।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। इसमें दो सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जा रही है। कांग्रेस की तरफ से विवेक तन्खा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। तन्खा की जगह को लेकर पार्टी की तरफ से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

Rajya Sabha Election 2022 : राज्यसभा की 57 सीटों पर निगाह, किसके योद्धा मारेंगे मैदान, तेज हुआ सियासी घमासान
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने शनिवार को कहा, राज्यसभा चुनाव के संबंध में चर्चा हुई, इसमें किसको नामित करना है ये कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार है इसलिए हम यहां आए और वो इस पर निर्णय लेकर बताएंगी। वो जिसे भी चुनेंगी हमें वो स्वीकार है। 31 मई से पहले नाम पता चल जाएगा।

UP और महाराष्ट्र में एक-एक सीट के लिए चलेगा हर दांव पेच! राज्यसभा की 57 सीटों का गणित समझिए
इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम तय किया गया है। कर्नाटक से जयराम रमेश और तमिलनाडु से पी चिदंबरम का चयन किया गया है। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले।

Rajya Sabha Election 2022: UP से भाजपा राधामोहन, जफर, आरपीएन को भेज सकती राज्यसभा, जानिए चर्चा में हैं कौन नाम
दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को आगामी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह निर्णय झामुमो के विधायक दल की बैठक में लिया गया।



Source link

By admin